IPL 2025: इस बार भी खिताब अपने नाम करने से चूंक सकती है आरसीबी! टीम को इन 3 विकनेस पर करना होगा काम

- 22 मार्च को ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे आरसीबी और केकेआर
- फास्ट यूनिट में नहीं है कोई अनुभवी गेंदबाज
- टीम को खल सकती है स्पिनरों की कमी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार 22 मार्च को खेला जाने वाला है। बता दें, आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को ड्रॉप करने के बाद टीम की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में सौंप दी है। आरसीबी की ताकत से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन अब तक वह एक भी टाइटल अपने नाम नहीं कर सकी है। हालांकि, इस बार टीम अपना पहला खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन अब भी टीम में कुछ ऐसी कमियां हैं जिसकी वजह से उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है। आइए जानते हैं इन कमियों के बारे में।
1. फास्ट बॉलिंग यूनिट
आरसीबी की टीम में जोश हेजलवुड को छोड़कर कोई दूसरा इंपैक्टफुल विदेशी खिलाड़ी मौजूद नहीं है। हालांकि, लुंगी एनगिडी एक विदेशी गेंदबाज जरूर टीम का हिस्सा हैं लेकिन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है। इसके अलावा वह साल 2021 के बाद आईपीएल के इस सीजन में खेलने वाले हैं। बता दें, हेजलवुड भी फिलहाल अपनी चोट से रिकवर होकर लौटे हैं ऐसे में उनके फॉर्म का कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं, टीम में नुवान तुशारा, रोमारियो शेफर्ड भी शामिल हैं लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी कुछ ठीक नहीं रहा है।
2. अनुभवी स्पिनर्स का ना होना
फास्टरों के अलावा टीम को इस सीजन में स्पिनरों की भी कमी खलने वाली है। वैसे तो ये टूर्नामेंट बल्लेबाजी के लिए फेमस है लेकिन मीडिल ऑर्डर में स्पिनर्स बल्लेबाजी कर रही टीम के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। ऐसे में टीम में स्पिन गेंदबाजों का ना होना एक और बड़ी समस्या की बात है।
3. ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कमी
आरसीबी ने भले ही इस सीजन के लिए 7 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अपने खेमे में जगह दी है। लेकिन इसके बावजूद उनकी ऑलराउंडर यूनिट कमजोर नजर आ रही है। इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन को आरसीबी लगभग सभी मैचों में मौका दे सकती है लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह काफी बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। वहीं, बल्लेबाज के रूप में फिल साल्ट और गेंदबाज के रूप में जोश हेजलवुड को चुनने के बाद टीम केवल 2 विदेशी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। ऐसे में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड का साथ खेलना मुश्किल नजर आता है।
Created On :   19 March 2025 10:43 PM IST