IPL 2025: इस सीजन में वापसी राजस्थान का पुराना साथी, टीम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस दिग्गज के साथ करेगा काम

इस सीजन में वापसी राजस्थान का पुराना साथी, टीम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस दिग्गज के साथ करेगा काम
  • इस सीजन में वापसी राजस्थान का पुराना साथी साईराज बहुतुले
  • टीम ने सौंपी स्पिन कोच की जिम्मेदारी
  • पूर्व किवी गेंदबाज शेन बॉन्ड के साथ मिलकर करेंगे काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल का आयोजन भी होना है। आईपीएल 2025 के इस सीजन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को अपने स्पिन कोच के रूप में नियुक्त किया है। बता दें, बहुतुले पहले भी इस टीम के साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में काम कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे और खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरु करेंगे। इस बात का खुलासा मीडिया रिपोर्ट में हुआ है।

आईपीएल 2025 में हेड कोच राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच वापसी करने वाले हैं। साथ ही साईराज बहुतुले की भी टीम में वापसी होने वाली है। इससे पहले वह साल 2018 से 2021 तक टीम से जुड़े हुए थे। इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (नया नाम, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) चले गए थे। लेकिन बीते हफ्ते उन्होंने वहां से किन्हीं निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। वह पूर्व किवी गेंदबाज शेन बॉन्ड के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इस बारे में बात करते हुए पूर्व गेंदबाज ने कहा, "बातचीत चल रही है और मैं फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़ने के करीब हूं। अभी कुछ चीजें बाकी हैं, लेकिन मैं रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। मैं राहुल के साथ फिर से काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं। वह वही थे जिन्होंने मुझे 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल किया था, जब मैं स्पिन-बॉलिंग कोच था। मैं श्रीलंका में भी उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा था, इसलिए मैं हमारे पुनर्मिलन का इंतजार कर रहा हूं।"

Created On :   8 Feb 2025 12:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story