IPL 2025: क्रिकेट के कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रह चुका है बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, यहां बन चुका है IPL का ये बड़ा रिकॉर्ड

  • क्रिकेट के कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रह चुका है बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम
  • 14वें मुकाबले में होने वाली है RCB और GT की टक्कर
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर 14वें मैच तक पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का 14वां मुकाबले में एक तरफ रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है तो दूसरी तरफ शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी आरसीबी की होमग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं बेंगलुरु स्थित ये स्टेडियम कई ऐतिहासिक पलों का साक्षी रहा है। चलिए जानते हैं इस मैदान पर घटी ऐसी ही कुछ ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में।

बेंगलुरु के स्टेडियम पर घटी कुछ ऐतिहासिक घटनाएं

1. सबसे पहले तो बता दें, बेंगलुरु का ये मैदान दुनिया का इकलौता ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें खपत होने वाली बिजली का एक बड़ा हिस्सा सोलर पैनल के जरिए बनाया जाता है।

2. इस मैदान पर कई ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं। इनमें दुनिया का इकलौता ऐसा टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल है जिसमें एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर खेले गए थे। दरअसल, ये मैच बीते साल भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था जिसके बाद पहला सुपर ओवर खेला गया जिसका नतीजा भी ड्रॉ रहा था। इसके बाद फिर से सुपर ओवर का खेल कराया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने बाजी मार ली थी।

3. क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के करियर के आखिरी टेस्ट मैच की मेजबानी भी इसी मैदान ने की थी।

4. भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दशकों से चलती आ रही राइवलरी के बारे में तो सभी अच्छे से जानते हैं। बता दें, दोनों टीमों के बीच खेले गए 100वें टेस्ट मैच की मेजबानी भी इसी स्टेडियम ने की थी।

5. बेंगलुरु का ये स्टेडियम आईपीएल से जुड़े एक बड़े रिकॉर्ड का गवाह भी रह चुका है। दरअसल, टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर इसी मैदान पर बना था। ये कारनामा आईपीएल के 17वें सीजन के 30वें मुकाबले का है जब हैदराबाद के शूरवीरों ने बेंगलुरु के चैलेंजर्स के सामने 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था।

Created On :   2 April 2025 12:12 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story