IPL 2025: ये हैं वो 4 खिलाड़ी जो KKR बनाम SRH मैच में मचा सकते हैं धमाल, एक ने पिछले मैच में बचाई थी टीम की लाज

ये हैं वो 4 खिलाड़ी जो KKR बनाम SRH मैच में मचा सकते हैं धमाल, एक ने पिछले मैच में बचाई थी टीम की लाज
  • 15वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे पिछले सीजन के फाइनलिस्ट KKR और SRH
  • कोलकाता स्थित इडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला टूर्नामेंट के बीते सीजन के दो फाइनलिस्ट टीमें केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाने वाला है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर का ये दूसरा मुकाबला होगा। यहां पहली बार उनका सामना आरसीबी से हुआ था। उस मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी केकेआर को करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, एसआरएच का भी कुछ ऐसा ही हाल है। टीम को खेले गए तीन में से दो मैचों में हार मिली है। अब दोनों टीमें इस जीत के साथ पटरी पर वापस लौटने की कोशिश करने वाली है। लेकिन मुकाबले की शुरुआत के पहले आइए नजर डालते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों पर जो इस मैदान पर अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीम पर काल साबित हो सकते हैं।

1. क्विंटन डी कॉक

सूची में सबसे पहला नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का। टूर्नामेंट के इस सीजन में उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा है। सीजन में अब तक खेले गए तीन में से दो मैचों में वह बूरी तरह फ्लॉप हुए थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया था। बता दें, साउथ अफ्रीका का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। डी कॉक काफी कम समय में एक बड़ी पारी खेलने की काबिलीयत रखते हैं। ऐसे में अगर इस मुकाबले में वह क्रीज पर जम गए तो एसआरएच के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

2. अनिकेत वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा इस सूची के दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल के इस सीजन में एसआरएच के इस युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में जब टीम के सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलिनय लौट गए थे तब अनिकेत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, उनकी ये पारी टीम किसी काम नहीं आई क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एसआरएच को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन ईडन गार्डन्स में अगर अनिकेत एक बार सेट हो गए तो वह केकेआर को उनके घर में धो सकते हैं।

3. अजिंकेय रहाणे

लिस्ट में अगला नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंकेय रहाणे का है। सीजन में रहाणे का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। पिछले दो मैचों में वह टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे लेकिन आरसीबी के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए सीजन ओपनर में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 56 रन बनाए थे। अब फिर से वह इस मैच के लिए अपने होमग्राउंड पर उतरने वाले हैं। अगर मुकाबले में उनका बल्ला चलता है तो एसआरएच की मुसीबत बढ़ सकती है।

4. हेनरिक क्लासेन

तूफानी बल्लेबाजी और लंबे छक्कों के लिए मशहूर सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन भी ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं। भले ही पिछले तीनों मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली हो लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वह गेंदबाजों को काफी परेशानी में डाल सकते हैं।

Created On :   3 April 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story