IPL 2025: आईपीएल के आगाज से पहले किशन ने पेश किया दमदार फॉर्म का सबूत, प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ठोका अर्धशतक

- आईपीएल के आगाज से पहले किशन ने पेश किया दमदार फॉर्म का सबूत
- प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ठोका अर्धशतक
- प्रैक्टिस मैच में किशन ने मात्र 23 गेंदों में बनाए 64
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत के पहले मुंबई इंडियंस से बाहर किए गए इशान किशन जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। साल 2023 के बाद से भारत की नेशनल टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज के पहले सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वाड मैच में खेलते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कमाल के खेल का प्रदर्शन किया।
शनिवार 15 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वाड मैच में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए किशन ने मात्र 23 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। मुकाबले में बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। दोनों बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले में काफी तेजी से रन बनाए थे। लेकिन इस दौरान अभिषेक 8 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, दूसरी छोर पर खड़े किशन ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कई बड़े शॉट लगाए थे। लेकिन प्रैक्टिस मैच के 8वें ओवर में वह आउट हो गए। इस वक्त तक टीम का स्कोर 3 विकेटों के नुकसान पर 117 रन था।
बताते चलें, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बीते 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में अनुपस्थित रहने की वजह से बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। जिसके बाद तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी।
डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनपर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई थी। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उनपर 10 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया था।
Created On :   16 March 2025 12:11 AM IST