IPL Mega Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात

मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
  • मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म
  • भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
  • पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों पर लगी बोली, खर्च हुए 467.95 करोड़ रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए आज यानी रविवार 24 अक्टूबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। दो दिन चलने वाले इस इवेंट का पहला दिन खत्म हो चुका है। पहले दिन कुल कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसके लिए सभी 10 टीमों ने 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए। पहले दिन ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। अब निलामी के आगे की प्रकिया अगले दिन यानी सोमवार 25 नवंबर को शुरु होगी।

पहले दिन बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत - 27 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ - पंजाब किंग्स

वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ - कोलकाता नाईट रायडर्स

अर्शदीप सिंह - 18 करोड़ - पंजाब किंग्स

युजवेंद्र चहल - 18 करोड़ - पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची

देवदत्त पडिक्कल - बल्लेबाज - 2 करोड़ रुपये

डेविड वार्नर - बल्लेबाज - 2 करोड़ रुपये

जॉनी बेयरस्टो - विकेटकीपर - 2 करोड़ रुपये

वकार सलामखेल - गेंदबाज - 75 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंह - अनकैप्ड बल्लेबाज - 30 लाख रुपये

यश ढुल - अनकैप्ड बल्लेबाज - 30 लाख रुपये

उत्कर्ष सिंह - अनकैप्ड ऑलराउंडर - 30 लाख रुपये

उपेंद्र यादव - अनकैप्ड विकेटकीपर - 30 लाख रुपये

लवनीत सिसोदिया - अनकैप्ड विकेटकीपर - 30 लाख रुपये

कार्तिक त्यागी - अनकैप्ड गेंदबाज - 30 लाख रुपये

पीयूष चावला - अनकैप्ड गेंदबाज - 30 लाख रुपये

श्रेयस गोपाल - अनकैप्ड गेंदबाज - 30 लाख रुपये

Live Updates

Created On :   24 Nov 2024 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story