IPL Mega Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
- मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म
- भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
- पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों पर लगी बोली, खर्च हुए 467.95 करोड़ रुपये
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए आज यानी रविवार 24 अक्टूबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। दो दिन चलने वाले इस इवेंट का पहला दिन खत्म हो चुका है। पहले दिन कुल कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसके लिए सभी 10 टीमों ने 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए। पहले दिन ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। अब निलामी के आगे की प्रकिया अगले दिन यानी सोमवार 25 नवंबर को शुरु होगी।
- Snippets of how that Historic bidding process panned out for Rishabh Pant #TATAIPLAuction | #TATAIPL | @RishabhPant17 | @LucknowIPL | #LSG pic.twitter.com/grfmkuCWLD
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
पहले दिन बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत - 27 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स
श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ - पंजाब किंग्स
वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ - कोलकाता नाईट रायडर्स
अर्शदीप सिंह - 18 करोड़ - पंजाब किंग्स
युजवेंद्र चहल - 18 करोड़ - पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची
देवदत्त पडिक्कल - बल्लेबाज - 2 करोड़ रुपये
डेविड वार्नर - बल्लेबाज - 2 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्टो - विकेटकीपर - 2 करोड़ रुपये
वकार सलामखेल - गेंदबाज - 75 लाख रुपये
अनमोलप्रीत सिंह - अनकैप्ड बल्लेबाज - 30 लाख रुपये
यश ढुल - अनकैप्ड बल्लेबाज - 30 लाख रुपये
उत्कर्ष सिंह - अनकैप्ड ऑलराउंडर - 30 लाख रुपये
उपेंद्र यादव - अनकैप्ड विकेटकीपर - 30 लाख रुपये
लवनीत सिसोदिया - अनकैप्ड विकेटकीपर - 30 लाख रुपये
कार्तिक त्यागी - अनकैप्ड गेंदबाज - 30 लाख रुपये
पीयूष चावला - अनकैप्ड गेंदबाज - 30 लाख रुपये
श्रेयस गोपाल - अनकैप्ड गेंदबाज - 30 लाख रुपये
Live Updates
- 24 Nov 2024 4:00 PM IST
अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीदा
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 18 करोड़ रुपयों में खरीद लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अर्शदीप सिंह को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन इसके बाद पंजाब ने आरटीएम का इस्तेमाल किया जिसके बाद हैदराबाद ने दाम बढ़ाकर 18 करोड़ कर दिया। इसके बाद पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अर्शदीप को आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए टीम में वापस शामिल किया।
- 24 Nov 2024 3:41 PM IST
जेद्दा में हुई मेगा ऑक्शन की हुई शुरुआत
साऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा निलामी की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल की सभी 10 टीमें कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाने उतरेंगे।
- 24 Nov 2024 3:35 PM IST
कुछ ही देर में आईपीएल के मेगा ऑक्शन की होगी शुरुआत
बस कुछ ही देर में आईपीएल के सभी 10 टीमें मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाने उतरेगी।
Created On :   24 Nov 2024 2:10 PM IST