IPL 2025: MI ने 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला, हासिल की सीजन की पहली जीत

MI ने 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला, हासिल की सीजन की पहली जीत
  • 12वें मुकाबले में MI ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
  • वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मुकाबला
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों पर सिमटी KKR की पूरी टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में एक तरफ पांच बार की चैंपियन टीम यानी मुंबई इंडियंस ने 8 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। टूर्नामेंट के इस सीजन में टीम की ये पहली जीत थी।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, विल जैक, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।

कोलकाता नाइट राइडर्स

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्टजे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, सुनील नरेन, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।


Live Updates

  • 31 March 2025 7:02 PM IST

    MI ने जीता टॉस

    मुकाबले में टॉस हो चुका है। मुंबई इंडियंस ने टॉस में बाजी मार ली है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • 31 March 2025 6:58 PM IST

    12वें मुकाबले में आमने-सामने हैं MI और KKR

    आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। वहीं, टॉस थोड़ी देर में होगा।

Created On :   31 March 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story