IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट! इन टीमों के बीच भिड़ंत से होगा टूर्नामेंट का आगाज

आईपीएल के 18वें सीजन के शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट! इन टीमों के बीच भिड़ंत से होगा टूर्नामेंट का आगाज
  • आईपीएल के 18वें सीजन के शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट!
  • आरसीबी और केकेआर के भिड़ंत से होगा टूर्नामेंट का आगाज
  • 22 मार्च से होगी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट के पर्व की तरह देखे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत से होने वाली है। आगामी 22 मार्च को इस मैच की मेजबानी कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है।

ताजा रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि आरसीबी और केकेआर के मैच के बाद दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्तान रॉयल्स का होने वाला है। जो कि 23 मार्च को एसआरएच के होमग्राउंड यानी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब तक टूर्नामेंट के शेड्यूल की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें, आमतौर पर टूर्नामेंट के सभी मैच अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, मुल्लांपुर, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद में खेले जाते हैं। लेकिन इस बार कई अन्य वेन्यू पर भी मुकाबलों के आयोजन हो सकते हैं। इनमें गुवाहाटी और धर्मशाला के मैदान शामिल हैं। राजस्थान की टीम गुवाहाटी में 26 और 30 मार्च को केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने उतर सकती हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स धर्मशाला स्थित मैदान पर मुकाबले खेल सकती है।

बताते चलें, बीते कुछ समय से आईपीएल के शेड्यूल को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने अनौपचारिक तौर पर फ्रेंचाइजी के साथ टूर्नामेंट के मुख्य मैचों की तारीखें साझा कर दी हैं।

Created On :   14 Feb 2025 12:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story