IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, 18वें संस्करण में ये निभा सकती हैं ऑक्शनीर की भूमिका
- मेगा ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट
- 18वें संस्करण में मल्लिका सागर निभा सकती हैं ऑक्शनीर की भूमिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। बीते दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन के डेट्स और वेन्यू के बारे में जानकारी दी थी। इसी बीच मेगा ऑक्शन के ऑक्शनीर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सीजन की ऑक्शनीर मल्लिका सागर फिर से यह भूमिका निभा सकती हैं। आपको बता दें, मल्लिका इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा कई दूसरे टूर्नामेंट में भी इस रोल में नजर आ चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के पिछले सीजन के मेगा ऑक्शन में ऑक्शनीर के रूप में नजर आने वाली मल्लिका सागर को दोबारा यह रोल निभाने का मौका मिला है। पिछले सीजन में ऑक्शनीर के रूप में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। जानकारी के लिए बता दें, वह आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनीर हैं। खबरों की माने तो वह फिर से इस भूमिका ने नजर आएंगी।
आईपीएल के अलावा कई बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुकी हैं मल्लिका
मल्लिका सागर ने अपने अब तक के करियर में आईपीएल के अलावा कई अन्य टूर्नामेंट में भी बतौर ऑक्शनीर काम कर चुकी हैं। इनमें विमेंस प्रीमियर लीग और प्रो कबड्डी लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट के नाम शामिल हैं।
मल्लिका के पहले पुरुषों ने ही निभाया यह रोल
मल्लिका सागर के पहले इस रोल में सिर्फ पुरुष ही नजर आते रहे हैं। बताते चलें, उनसे पहले रिचर्ड मेडली, ह्यूज एडमीड्स और चारू शर्मा आईपीएल मेगा ऑक्शन के ऑक्शनीर की भूमिका निभा चुके हैं।
Created On :   15 Nov 2024 7:42 PM IST