IPL 2025: 14वें मैच में घटी दो हैरतअंगेज घटनाएं, हवा में उछला आरसीबी के बल्लेबाज का बैट

- GT ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
- 14वें मैच में घटी दो हैरतअंगेज घटनाएं
- हवा में उछला आरसीबी के बल्लेबाज का बैट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर 8 विकेटों से धूल चाटाई। दोनों टीमों के बीच बीते बुधवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी के दिए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 13 गेंद शेष रहते ही बाजी मार ली थी। मैच के दौरान ऐसी कुछ घटनाएं हुई जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में।
हवा में उछला लिविंगस्टन का बल्ला
इस क्रम में पहली घटना है जब बल्लेबाजी के दौरान लियाम लिविंगस्टन का बल्ला उनके हाथों से छूटकर हवा में उछल गया। जिसकी वजह से मैच का लुफ्त उठा रहे प्रशंसक हैरान रह गए। बता दें, ये घटना आरसीबी के पारी के 9वें ओवर के दौरान घटी थी। इस दौरान गुजरात टाइटंस के गेंदबजा ईशांत शर्मा की गेंद पर लियाम ने थर्ड मैन की ओर अपना बल्ला घुमाया लेकिन बल्ले पर नियंत्रण ना हो पाने की वजह से उनका बल्ला उनके हाथों से छुटकर हवा में उछल गया।
जितेश शर्मा ने लपका शानदार कैच
मैच में आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने शानदार डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका था। ये घटना तब की है जब गुजरात टाइटंस आरसीबी के दिए 170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी। इस दौरान 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने चौके के लिए स्लीप में बल्ला घुमाया था। जिसके बाद विकेटकीपर जितेश ने शानदार अंदाज में भागते हुए उनका कैच लपक लिया और साई सुदर्शन को 49 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।
Created On : 2 April 2025 8:07 PM