IPL 2025: KKR और RCB के मैच के दौरान विराट कोहली को गले लगाने मैदा में घुसा फैन गिरफ्तार, पुलिस ने इस धारा में दर्ज किया केस

KKR और RCB के मैच के दौरान विराट कोहली को गले लगाने मैदा में घुसा फैन गिरफ्तार, पुलिस ने इस धारा में दर्ज किया केस
  • KKR और RCB के मैच के दौरान
  • विराट कोहली को गले लगाने मैदा में घुसा फैन गिरफ्तार
  • पुलिस ने इस धारा में दर्ज किया केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन आईपीएल के 18 वें सीजन का पहले मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं उनकी अर्धशतकीय पारी के बाद एक फैन ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर घुस आया था और कोहली के पास पहुंच गया। फैन ने पहले कोहली के पैर छुए और फिर उन्हें गले लगा लिया। सुरक्षाकर्मी आए और उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया। अब खबर आई है कि उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कई धाराओं में उस पर केस भी दर्ज किया गया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

मैदान पर ऐसे फैंस का आ जाना हम पहले भी देख चुकें हैं। ये किसी फैंस के लिए एक बड़ा मूमेंट भी होता है। कई बार क्रिकेटर्स को भी फैन को सपोर्ट करते देखा गया है। लेकिन कल के फैन मूमें के बाद अब खबरें आ रही है कि इस फैन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 329 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा तब लागू होती है जब कोई व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति या अधिकार के किसी संपत्ति में प्रवेश करता है।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस फैन की कई वीडियो वायरल हो रही है। एक वीडियो से साफ हो रहा है कि कैसे वह एक जाली लगी हुई ग्रिल को फांदकर ग्राउंड के अंदर जा रहा है।

आरसीबी ने 7 विकेट से जीता मैच

इस मैच में रजत पाटीदार ने टॉस जीता और अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की 103 रनों की साझेदारी से केकेआर की शुरुआत अच्छी हुई थी। क्रुणाल पांड्या ने शानदार स्पेल डालकर आरसीबी की वापसी कराई थी और केकेआर को 174 पर रोक दिया था। क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 17वें ओवर में जीत हासिल की थी। फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रन बनाकर लक्ष्य को आसान बना दिया था। साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए थे विराट कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े।

Created On :   23 March 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story