चहल और महवश डेटिंग रूमर्स: युजवेंद्र चहल के लिए लखनऊ पहुंचीं आरजे महवश? वायरल पूल वीडियो से फैंस लगा रहे कयास

युजवेंद्र चहल के लिए लखनऊ पहुंचीं आरजे महवश? वायरल पूल वीडियो से फैंस लगा रहे कयास
  • युजवेंद्र चहल के लिए लखनऊ पहुंचीं आरजे महवश?
  • वायरल पूल वीडियो से फैंस लगा रहे कयास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट की दुनिया में जहां आईपीएल का 18वां सीजर हर तरफ चर्चा बटोर रहा है। वहीं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैडलाइन में बने हुए हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अब चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस ये कयास लगा रहा है किं आरजे महावश चहल के साथ हैं। युजवेंद्र चहल की टीम, राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल (IPL) में मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के एकोना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इसी दौरान, आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जो चर्चा में है।

वीडियो के साथ कैप्शन में खिंचा ध्यान

युजवेंद्र चहल की टीम, राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल (IPL) में मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ जहां पर पंजाब की टीम ने जीत दर्ज की और लखनऊ को उसके हॉम ग्राउंड में 8 वीकेट से हराया। इसी दौरान, आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पूल में मस्ती करती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा –‘मुझे स्विम करते टाइम लगता है मैं कर कर के बहुत आगे निकल गई हूं। फिर मुड़ के देखती हूं तो उसी जगह पड़े फच-फच कर रही होती हूं।’


कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया। अब नेटिजन्स का दावा था कि ये पूल ताज होटल, लखनऊ का है। एक यूजर ने लिखा –’आरजे महवश ने ताज होटल लखनऊ के पूल में वीडियो पोस्ट किया और आज लखनऊ में आईपीएल मैच खेल रहे हैं – युजवेंद्र चहल कब तक ये लोग इसे नकारते रहेंगे?’

इस कारण ट्रोल हो रहे चहल

कल इकाना में लखनऊ और पंबाज के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जा रहे थे। लेकिन 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने उनकी इस ताबड़तोड़ पारी पर ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद उन्होंने पूरन को गालियां दी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

अफवाहों की सच्चाई क्या है?

बता दें कि, अभी तक चहल और महवश ने अपने रिश्ते पर खुलकर कुछ कहा नही है। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इनके नाम को जोड़कर लगातार चर्चाएं हो रही हैं, जिससे मामला और दिलचस्प बन गया है।

Created On :   2 April 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story