IPL 2025: 17 साल बाद एक बार फिर सीजन ओपनर में आमने-सामने होंगी KKR और RCB, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

17 साल बाद एक बार फिर सीजन ओपनर में आमने-सामने होंगी KKR और RCB, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • 17 साल बाद एक बार फिर सीजन ओपनर में आमने-सामने KKR और RCB
  • मैच को दौरान हो सकती है बारिश
  • जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। इस लीग के पहले मैच में बीते साल चैंपियन रही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और पूर्व फाइनलिस्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है। बता दें कि, दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। जहां सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली थी। वहीं अब करीब 17 साल बाद एक बार फिर ये दोनों टीमें लीग के ओपनिंग मैच में साथ आमने सामने होंगी। वहीं केकेआर ने पिछले सीजन का खिताब जीता था। ऐसे में इस बार वह अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करने उतरेगी, वहीं आरसीबी की नजरें अपने पहले खिताब पर होगी।

कब और कहां देख सकते हैं मैच

केकेआर और आरसीबी के बीच यह मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमें नए कप्तान के मैदान में नजर आएगी। कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। वहीं आरसीबी ने यंग खिलाड़ी रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। रहाणे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। बता दें कि, आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा। इस हाईबॉल्टेज मुकाबला को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। वहीं अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा सकते हैं।

मैच के बीच हो सकती है बारिश!

फैंस के लिए एक निराश करने वाला अपडेट है केकेआर और आरसीबी के मैच में बारिश हो सकती है। मैच के दौरान कोलकाता में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को 80 प्रतिशत बारिश होने के चांस हैं। वहीं मैच के दौरान यानी शाम सात से लेकर देर रात तक बारिश होने की 50 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है।

पिच रिपोर्ट

बता दें कि, ईडन गार्डन्स की पिच हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जानी जाती है। यहां शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान होता है और पारी के शुरुआती ओवरों में बैटिंग टीम हावी रह सकती है। मगर जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, वैसे-वैसे स्पिनरों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। यहां आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते रहे हैं। इसी मैदान पर साल 2024 में पंजाब किंग्स ने 262 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करके KKR को हराया था। IPL के इतिहास में ईडन गार्डन्स पर कुल 93 मैच खेले गए हैं, जिनमें से केवल 38 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यहां चेज करने वाली टीम को 55 बार जीत मिली है। ऐसे में टॉस भी इस मैच के लिए गेम चैंजर हो सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड/रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल.

इम्पैक्ट सब- सुयष शर्मा

Created On :   22 March 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story