एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024: सेमीफाइनल में कोरिया से भिड़ने उतरेगी भारतीय टीम, जाने कब शुरु होगा मुकाबला, इस खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें

सेमीफाइनल में कोरिया से भिड़ने उतरेगी भारतीय टीम, जाने कब शुरु होगा मुकाबला, इस खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें
  • सेमीफाइनल में कोरिया से टकराने उतरेगी भारतीय टीम
  • कप्तान हरमनप्रीत पर होगी सबकी निगाहें
  • भारतीय समयानुसार 3.30 पर शुरु होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम कोरिया एशियन चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 16 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला चीन के मोकी ट्रेनिंग बेस हुलुनबुइर में आयोजित होगा। टूर्नामेंट में अपराजित भारतीय टीम खेल के मैदान में कोरिया का सामना करने उतरने वाली है। इस मुकाबले का लाइव प्रसारन भारतीय समयानुसार 3.30 बजे सोनी स्पोर्टस चैनल पर होगा। मुकाबले में सबकी नजर भारीतय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह पर टीकी होगी। टूर्नामेंट में अब तक भारत का सफर काफी शानदार रहा है।

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से भारतीय टीम काफी जोश में दिखी है। मेजबान चीन के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भारतीय धुरंधरों ने गेम में 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की थी। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में जापान को धूल चटाते हुए भारतीय शेरों ने 5-1 से गेम को अपने नाम कर लिया था। तीसरे मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने पिछले सीजन के रनर अप मलेशियाई टीम पर 8-1 विजय प्राप्त की थी। आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया ने कोरियाई टीम को लीग को चौथे मैच में 3-1 से मात दी थी। वहीं, टूर्नामेंट के लीग मैच के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से टकराई थी। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को कांटे की टक्कर दी थी। लेकिन वह जीतने में सफल नहीं हो सके। भारत ने 2-1 के स्कोर से यह गेम उनके हाथ से छीन ली थी। इस मुकाबले में भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत ने दागी थी।

सेमिफाइनल में भी भारतीय डिफेंस को मजबूत रहने की जरूरत

एशियन चैंपियंस ट्र्रॉफी 2024 में भारतीय डिफेंस की खूब सराहना की गई है। लीग के पहले मैच से ही भारतीय डिफेंस काफी मजबूत दिखाई दी है। टीम इंडिया के डिफेंस के खिलाफ गोल कर पाना सभी विरोधी टीमों के लिए काफी मुश्किल रहा था। सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया को अपने डिफेंस को ऐसे ही मजबूत रखने की जरूरत है।

किस खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें

इस सीजन में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अब तक काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को गोल दागने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। इसके बाद कप्तान सिंह ने गोल का बेड़ा उठाते हुए 2 गोल दागे और पाकिस्तान से यह मुकाबला छीन लिया था। इसके साथ इस सीजन में उन्होंने अपना 200वां गोल भी किया। और वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए। सेमीफाइनल मुकाबले में भी सभी की निगाहें हरमनप्रीत सिंह पर ही टिकी होंगी। उन्हें इस मैच में भी हर बार की तरह अपने टीम के लिए आगे बढ़कर खेलना होगा।

सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद (उप- कप्तान), मनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, सूरज करकेरा, राज कुमार पाल, मोहम्मद राहील मौसीन, कृष्ण बहादुर पाठक, नीलकंठ शर्मा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, अमित रोहिदास, संजय, उत्तम सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, गुरजोत सिंह

सेमीफाइनल के लिए कोरियाई टीम

किम जेहान, ली गैंगसन, पार्क जियोनवू, किम सुंगह्युन, किम जुंगघू, ओह डेवोन, ली जुंगजुन, किम मिंकवॉन, ह्यून जिगवांग, पार्क चेओलियन, किम ह्योनहोंग, सिम जेवोन, कोंग यून्हो, ली ह्यसेंग, ओह सेयोंग, जंग ह्यून्हो, यांग जिहुन, चेओन मिन सु, बे सोंग मिन, बे जोंगसुक

Created On :   16 Sept 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story