भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज: क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, कप्तान रोहित और किंग कोहली की होगी वापसी, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, कप्तान रोहित और किंग कोहली की होगी वापसी, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है भारतीय टीम
  • दोनों ही टीमों में होगी सिनियर खिलाड़ियों की वापसी

डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी मेजबान भारतीय टीम लगातार तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर कंगारू टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय को वापस पाना चाहेगी। सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हिस्सा नहीं लेने वाले दोनों ही टीमों के सीनियर खिलाड़ी इस मुकाबले में वापसी करने वाले हैं।

क्लीन स्विप पर भारतीय टीम की नजर

अपनी ही मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलने से पहले भारतीय टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। इस महीने की शुरुआत में एशिया कप से पहले कई सवालों का जवाब ढूंढ रही भारतीय टीम ने महज तीन हफ्तों से अंदर सभी ब्लॉक्स को टिक कर लिया है। सबसे पहले टीम ने एशिया की मजबूत टीमों को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद सिनियर खिलाड़ियों के बिना ही भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज जीत ली। टीम अब अपने इस लय को बरकरार रखते हुए इस तीसरे मुकाबले को जीतकर और कंगारू टीम का क्लीन स्वीप करके वनडे वर्ल्ड कप में जाना चाहेगी।

हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भारतीय टीम से बिल्कुल विपरीत रहा है। टीम लगातार अपने सिनियर खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम ने शुरुआती दो मैचों में तो शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। लेकिन अगले तीन मैचों में टीम को हार मिली और सीरीज गंवानी पड़ी। जबकि भारत के खिलाफ सीरीज में भी टीम शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलनी मिली है। अब वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने हार से सिलसिले को तोड़ता चाहेगी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 148 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 82 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम को महज 58 मैचों में ही जीत मिली है। हालांकि, भारतीय सरजमीं पर ये आंकड़े बराबरी के हो जाते हैं क्योंकि भारत में खेले गए 69 वनडे मैचों में से 32 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, तो भारतीय टीम ने भी 32 मैचों में कंगारूओं को धूल चटाई है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

Created On :   27 Sept 2023 6:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story