Indian Premier League 2025: 14 मार्च नहीं अब इस दिन होगा आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी जानकारी
- 14 मार्च नहीं अब 23 मार्च होगा आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज
- बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी जानकारी
- 25 मई को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं। बता दें, पहले इस टूर्नामेंट का आगाज 14 मार्च को होना था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसमें बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि अब इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च से होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं की है।
25 मई को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल
एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। इस रिपोर्ट में टूर्नामेंट के फाइनल मैच के वेन्यू के बारे में भी बताया गया है। इसके मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम करेगा। इसके पीछे की वजह बताई गई है कि टूर्नामेंट के पिछले सीजन में कोलकाता नाईट रायडर्स चैंपियन बनी थी जिसकी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है।
वीमेंस प्रीमियर लीग को लेकर भी सामने आई जानकारी
रिपोर्ट में वीमेंस प्रीमियर लीग को लेकर भी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के लिए कुल चार वेन्यू का चुनाव किया गया है। इसमें मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर और वडोदरा शामिल हैं। हलांकि, अब तक दोनों टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही इसे लेकर बैठक कर सकती है।
Created On :   12 Jan 2025 8:51 PM IST