T20 World Cup Final LIVE: खत्म हुआ इंतजार....खुशी से झूम रहा देश, भारत ने टी-20 वर्ल्डकप पर जमाया कब्जा

खत्म हुआ इंतजार....खुशी से झूम रहा देश, भारत ने टी-20 वर्ल्डकप पर जमाया कब्जा
  • भारत ने जीता टी-20 वर्ल्डकप 2024
  • खत्म किया 13 साल का सूखा
  • विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 13 साल का इंतजार खत्म हो गया है। देश में इस वक्त दिवाली मन रही है। रोहित शर्मा की टीम ने टी-20 वर्ल्डकप जीत लिया है। एक समय 177 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका एक समय इस आसानी से पूरा करती नजर आ रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।

बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के हाथों से जीती हुई बाजी छीन ली। भारतीय टीम 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता बना। इस मेगा जीत का कोई एक हीरो नहीं है, यह पूरी टीम की जीत है। सभी ने इस जीत में योगदान दिया है।

मैच की शुरूआत में इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। टीम में पावरप्ले में ही रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के रूप में अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। इसके बाद कोहली ने मोर्चा संभाला और पहले अक्षर पटेल और फिर शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारियां कर टीम को 176 रनों तक पहुंचाया। कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे 27 रनों की अहम पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने 1-1 विकेट मिला।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरीअफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि ओपनर डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। जब तक ये दोनों क्रीज पर थे मैच में साउथ अफ्रीका बना हुआ था। लेकिन इनके आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के हाथ से मैच निकल गया। विराट कोहली को उनकी शानदारी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Live Updates

  • 29 Jun 2024 3:51 PM GMT

    अक्षर हुए आउट

    अक्षर पटेल ने 14वें ओवर में कगिसो रबाडा की तीसरी बॉल पर रनआउट हो गए हैं। वहीं, कोहली ने उन्हें मना किया था। लेकिन बाहर निकल गए। जिसके चलते वह आउट हो गए। विकेटकीपर डी कॉक ने नॉन स्ट्राइक रेट पर डायरेक्ट थ्रो मारा। जिसके चलते अक्षर आउट हुए। अक्षर ने 31 गेंद में 47 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 1 चौका और 4 छक्का लगाया।

  • 29 Jun 2024 2:58 PM GMT

    सूर्याकुमार यादव हुए आउट

    रोहित शर्मा और पंत के बाद सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार यादव को रबाड़ा ने 5वें ओवर में हेनरिक क्लासन के हाथों कैच करवाया। स्कूप शॉर्ट खेलने के दौरान सूर्या आउट हुए हैं।  

  • 29 Jun 2024 2:46 PM GMT

    महाराज ने पंत को भी भेजा पवेलियन

    दूसरे ओवर की आखिरी गेंद में केशव महाराज ने ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया है। पंत महाराज की गेंद नहीं खेल पाए और डिकॉक के हाथों में अपना कैच दे दिया। 

  • 29 Jun 2024 2:42 PM GMT

    रोहित लौटे पवेलियन

    केशव महाराज ने टीम के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया है। दूसरे ओवर की चौथी गेंद में महाराज ने रोहित को अपना शिकार बनाया है। 

  • 29 Jun 2024 2:15 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी। 

    भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

  • 29 Jun 2024 2:11 PM GMT

    इंडिया ने जीता टॉस, बैटिंग करने का किया फैसला

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने फाइनल में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Created On :   29 Jun 2024 2:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story