IND vs ENG: रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन, टीम इंडिया का स्कोर- 124/4

रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन, टीम इंडिया का स्कोर- 124/4
  • इंडिया बनाम इंग्लैंड का मुकाबला आज
  • फाइनल के लिए इंग्लैंड टीम की जीत जरूरी
  • टीम इंडिया से सभी भारतीय फैंस की उम्मीदें बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेलकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में दोनों टीम की कोशिश है कि वह अपनी जीत की गति को बरकरार रखे और फाइनल खेले। इस नॉकआउट मुकाबले से टीम इंडिया के फैंस की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है। भारतीय फैंस बीते एक दशक से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंताजार कर रहे हैं। ऐसे में सभी भारतीय फैंस की निगाहें इस महामुकाबले में पर टिकी हुई है।

साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अगर भारत आज का सेमीफाइनल मुकाबला जीतती है तो फाइनल में टीम इंडिया की सीधी टक्कर साउथ अफ्रीका के साथ होगी।

प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन।

Live Updates

  • 27 Jun 2024 8:58 PM IST

    इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी किया फैसला

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत लिया है। साथ ही, कप्तान बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब थोड़ी ही देर में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पिच पर बैटिंग करते नजर आएंगे।  


  • 27 Jun 2024 8:43 PM IST

    8.50 में होगा टॉस

    इमपायर पिच का मुआयना करने पहुंच गए है। भारतीय समयानुसार रात 8.50 पर टॉस होगा। दोनों टीम के कैप्टन टॉस के लिए तैयार हो गए हैं। 

  • 27 Jun 2024 7:49 PM IST

    थोड़ी देर में होगा टॉस

    गयाना स्टेडियम में बारिश थम चुकी है। साथ ही, ग्राउंड स्टॉफ ने पिच से कवर हटा दिया है। हालांकि, गीली आउटफील्ड के कारण थोड़ी देर में टॉस होगा। टॉस के जल्द नए समय का ऐलान किया जाएगा।

Created On :   27 Jun 2024 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story