India Vs Bangladesh 1st Test Day 3: मेहमान टीम के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य, पंत-गिल की दमदार शतकीय साझेदारी से संभली टीम

मेहमान टीम के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य, पंत-गिल की दमदार शतकीय साझेदारी से संभली टीम
  • बांग्लादेशी टीम के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य
  • पंत-गिल की शानदार शतकीय साझेदारी से संभली टीम इंडिया
  • शतक के साथ पंत ने कर ली माही की बराबरी

India Vs Bangladesh 1st Test Day 3: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में आज यानी 21 सितंबर को पहले मुकाबले का तीसरा दिन है। चेन्नई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 376 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी के अंत में भारत का स्कोर 287 रनों का था। बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में महज 149 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद भारत को 227 रनों की बढ़त मिल गई थी।

इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 287 रन बोर्ड पर ठोक कर दूसरी पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी की शुरुआत में ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा (5) और बल्लेबाज यशसवी जायसवाल (10) मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। कप्तान शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एंट्री हुई। लोगों को रन मशीन से एक विराट पारी की उम्मीदें थी। बता दें, वह काफी अच्छे लय में दिख रहे थे उन्होंने 37 गेंदों में 17 रन बनाए। लेकिन मेहदी हसन मिराज की गेंद पर वह चकमा खा गए और एलबीडब्लू आउट हो गए। हलांकि, बाद में यह साफ हुआ की गेंद पहले उनके बल्ले से टकराई थी।

पंत-गिल की शानदार शतकीय साझेदारी

विराट के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम काफी मुश्किलों में आ गई थी। लेकिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए टीम को 287 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी देखने को मिली। शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी में 176 गेंदों में नाबाद 119 रन जड़े।

दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 128 गेंदों में 109 रन बनाए। हालांकी, बाद में वह मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए थे। पंत ने इस शतक के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें, अपने क्रिकेट करियर में अब तक वह 34 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और यह उनका छठा शतक है।

कर ली माही की बराबरी

करीब 2 साल पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। वह 634 दिनों बाद टेस्ट के मैदान पर उतरे हैं। यह शतक उनके लिए बेहद खास है। क्योंकि इस शतक के बाद उन्होंने अपने गुरु और पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की बराबरी कर ली है। दरअसल, धोनी ने अपने टेस्ट करियर के 90 मैचों में कुल 6 शतक जड़े हैं और इस शतक के साथ पंत ने उनकी बराबरी कर ली है। लेकिन पंत ने यह कारनामा महज 34 मैचों में पूरा किया है।

Created On :   21 Sept 2024 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story