भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे: मोहम्मद शमी के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम, पहला वनडे पांच विकटों से जीती भारतीय टीम
- शमी ने हासिल किया फाइव विकेट हॉल
- चार भारतीय बल्लेबाजों ने लगाई फीफ्टी
डिजिटल डेस्क, मोहाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के पीसीए बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। वनडे वर्ल्ड कप से पहले दो वर्ल्ड चैम्पियन टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकटों की एक आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने साल 1996 से चली आ रही मोहाली के मैदान पर कंगारू टीम से हार के सिलसिले को खत्म किया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सभी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई।
मोहम्मद शमी ने खोला पंजा
मुकाबले की शुरुआत में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका देते हुए इनफॉर्म मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। इस बड़े झटके के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की अनुभवी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी संभालते हुए 94 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन अर्धशतक के बाद रवींद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर (52 रन) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। जबकि अपने दूसरे स्पेश में शमी ने स्टीव स्मिथ (42 रन) को भी पवेलियन भेजा।
दोनों अनुभवी और सेट बल्लेबाजों का एक साथ पवेलियन लौटने के बाद मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने पारी संभालते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन पहले लाबुशेन (39 रन) स्टंप्ड और फिर ग्रीन (31 रन) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉश इंग्लिश (45 रन) और मार्कस स्टोइनिस (29 रन) की जोड़ी ने धमाकेदार साझेदारी निभाकर टीम के टोटल को ढाई सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन अंतिम चार ओवरों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 276 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने महज 51 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। जबकि बुमराह, जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट चटकाए।
बल्लेबाजों ने दिखाया दमदार खेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की नई ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 130 गेंदों में 142 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन लेग स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पहले ऋतुराज गायकवाड़ और फिर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक से चूक गए और क्रमश: 71 रन और 74 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी महज तीन रन पर रन आउट हो गए।
एक के बाद एक तीन विकेट गिरने से कंगारू टीम ने मुकाबले में वापसी कर ली। लेकिन कप्तान केएल राहुल ने पहले इशान किशन के साथ 34 रन और फिर इशान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव के साथ 80 रनों की शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत के करीब लेकर गए। टीम को जीत के करीब पहुंचाकर सूर्यकुमार यादव अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए। सूर्या ने महज 49 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। लेकिन कप्तान राहुल ने अपनी कप्तानी पारी जारी रखते हुए 63 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर 8 गेंदें शेष रहते छक्के के साथ मैच को खत्म किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा।
Created On :   22 Sept 2023 12:09 PM GMT