WTC फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की जर्सी हुई लॉन्च, जानिए क्या है अलग
डिजिटल डेस्क, लंदन। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने इस खिताबी मुकाबले के लिए अपनी-अपनी जर्सियों को लॉन्च कर दिया है। इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों की जर्सी नॉर्मल टेस्ट क्रिकेट की जर्सी से थोड़ी अलग है। दोनों ही टीमों की जर्सी के दाहिने साइड सिने पर "WTC FINAL 2023" लिखा है।
भारतीय टीम की जर्सी
पिछले महीने ही एडिडास कंपनी भारतीय टीम की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर बनी थी। इस फाइनल मुकाबले में पहली बार भारतीय टीम एडिडास द्वारा स्पॉन्सर की गई जर्सी में उतरेगी। "मेन इन ब्लू" की इस खिताबी मुकाबले की जर्सी भी टेस्ट क्रिकेट की जर्सी जैसी बीसीसीआई के लोगो के साथ पूरे सफेद रंग की है, लेकिन इसमें ब्लू कलर की स्ट्रिप्स भी दी गई है। साथ ही स्पॉसर को फ्रंट में ना रखकर दाहिने हाथ के सोल्डर पर रखा गया है और उसकी जगह फ्रंट में ब्लू कलर से ही इंडिया लिखा गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों का नाम, जर्सी नंबर और टेस्ट कैप नंबर भी ब्लू कलर से ही लिखा गया है।
भारत जैसी ही ऑस्ट्रेलिया की जर्सी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी भी लगभग भारतीय टीम जैसी ही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जर्सी भी उनकी रेगुलर टेस्ट जर्सी की तरह ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लोगो के साथ सफेद रंग की है और उसमें पीले रंग की स्ट्रिप्स हैं। हालांकि कंगारू खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी टेस्ट कैप नंबर नहीं लिखी है। जबकि नाम और जर्सी नंबर ग्रीन कलर से लिखा गया है।
खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
अन्य खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, ट्रेविस हेड, नाथन लायन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, मिशेल और स्टार्क स्कॉट बोलैंड।
अन्य खिलाड़ी- मिच मार्श, मैट रेनशॉ।
Created On :   5 Jun 2023 3:41 PM IST