IND-W vs SRI-W: रुकने का नाम नहीं ले रहा भारत का विजयरथ, टी-20 विश्व के तीसरे मैच में श्रीलंका को दी मात, 60 रनों से दर्ज की जीत

रुकने का नाम नहीं ले रहा भारत का विजयरथ, टी-20 विश्व के तीसरे मैच में श्रीलंका को दी मात, 60 रनों से दर्ज की जीत
  • रुकने का नाम नहीं ले रहा भारत का विजयरथ
  • टी-20 विश्व के तीसरे मैच में श्रीलंका को दिया मात
  • 60 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने एक और जीत अपने नाम कर ली है। बुधवार 23 जनवरी को ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 60 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मुकाबले में टीम इंडिया के लिए गोंगाडी तृशा ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें, भारत ने श्रीलंका के सामने 119 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम महज 58 रनों पर ढ़ेर हो गई।

मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 118 रन बनाए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज गोंगाडी तृशा ने टीम के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 44 गेंदों में 49 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि, वह अपने शतक से चूंक गई लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी थी। इस कमाल की बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाजों के सामने रन चेज करने में काफी जूझना पड़ा था। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सका था। बता दें, इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 15 रन रश्मिका सेववंडी ने बनाए थे।

पूरे मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स का जलवा देखने को मिला था। इस दौरान भारत के लिए शबनम शकील, जोशिता विजे और परुनिका सिसोदिया ने 2-2 शिकार किए थे। इसके अलावा आयुशी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।

Created On :   23 Jan 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story