IND-W vs IER-W ODI Series: भारतीय वीरांगनाओं ने रचा इतिहास, आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, 304 रनों के बड़े अंतर से मेहमान टीम को चटाई धूल
- भारतीय वीरांगनाओं ने रचा इतिहास
- आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत
- 304 रनों के बड़े अंतर से मेहमान टीम को चटाई धूल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 304 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली है। भारत की ये जीत वनडे इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 436 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम महज 131 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरी सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के बदौलत टीम को मजबूत शुरुआत मिली। जिसकी वजह से वह आयरलैंड के खिलाफ 436 रनों के विशाल टारगेट को खड़ा कर सकी। इस दौरान प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए। वहीं, कप्तान स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में टीम के खाते में 135 रन जोड़े। आयरलैंड के खिालफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्रतिका का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज दोनों से नवाजा गया।
भारतीय टीम के दिए बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम महज 131 रनों पर ढ़ेर हो गई। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंडियर बॉलर दिप्ती शर्मा ने इस मैच में कुल 3 शिकार किए। इनके अलावा तनुजा कांवर ने 2 विकेट झटके। वहीं, टीम के लिए तितास साधु, सयाली सटघरे और मिन्नु मणी ने 1-1 विकेट चटकाएं। सीरीज के तीसरे मैच में भारत की बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग लाइनअप ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया।
Created On :   15 Jan 2025 6:12 PM IST