IND vs SA T-20 Series: संजू की शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 61 रनों से दर्ज की जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
- पहले मुकाबले में भारत ने 61 रनों से दर्ज की जीत
- सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
- संजू सैमसन ने शतक जड़ रचा इतिहास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर को चार मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हुआ है। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था। इस मैच में टीम इंडिया ने 61 रनों से बाजी मार ली है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। इस दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 141 रनों पर सिमट गई।
A clinical bowling display by #TeamIndia in DurbanSouth Africa all out for 141.India win the 1st #SAvIND T20I by 61 runs and take a 1-0 lead in the series Scorecard - https://t.co/0NYhIHEpq0 pic.twitter.com/36MRC63RHD
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। इस दौरान अभिषेक महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं, संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 10 छक्के और 7 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 और तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए।
संजू ने रचा इतिहास
टीम इंडिया के लिए संजू ने एक शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान मेजबान टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उखाड़ दिए। संजू इस कमाल की पारी के बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 203 रनों का बड़ा लक्ष्य सेट किया। अपनी इस कमाल की शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। बता दें, संजूदो पारियों में लगातार दो शतक जड़ने वाले अब पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। याद दिला दें, इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 111 रनों की पारी खेली थी। संजू की इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
For his sublime century in the 1st T20I, Sanju Samson receives the Player of the Match award Scorecard - https://t.co/0NYhIHEpq0#TeamIndia | #SAvIND | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/Y6Xgh0YKXZ
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके अफ्रीकी बल्लेबाज
मुकाबले में भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही थी। इस दौरान मेजबान टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों सामने रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मैच के पहले ही ओवर में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मार्क्रम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद 3.3 ओवर में आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया। बता दें, मेजबान टीम ने 50 रनों के भीतर अपने शुरुआती 3 विकेट खो दिए थे। इस दौरान भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने क्रमशः 3-3 विकेट झटके। वहीं, आवेश खान ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिए।
Live Updates
- 8 Nov 2024 8:37 PM IST
पहले ओवर की हुई समाप्ति
मुकाबले में पहला ओवर खत्म हो चुका है। टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने क्रमशः 1-1 रन बनाए। इसी के साथ भारत का स्कोर पहले ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 2 रन।
- 8 Nov 2024 8:32 PM IST
मुकाबले की हुई शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। मैच में टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की।
- 8 Nov 2024 8:19 PM IST
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर
- 8 Nov 2024 8:18 PM IST
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
- 8 Nov 2024 8:17 PM IST
टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी शुक्रवार 8 नवंबर को चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Created On :   8 Nov 2024 8:14 PM IST