IND vs SA T-20 Series: विजयरथ को आगे बढ़ाने के इरदे से उतरेगी टीम इंडिया, ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

विजयरथ को आगे बढ़ाने के इरदे से उतरेगी टीम इंडिया, ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन
  • विजयरथ को आगे बढ़ाने के इरदे से उतरेगी टीम इंडिया
  • पहले मुकाबले में जीत के साथ बना ली 1-0 की बढ़त
  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की कोई गुंजाइश नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बीते 7 नवंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत दर्ज कर ली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार 10 नवंबर को सेंट जॉर्जिया पार्क, गकेबेहरा में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत की पूरी स्क्वाड वहां पहुंच चुकी है। पहले मैच में हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब भारत अपने दूसरे जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर बात मैच की करें तो गकेबेहरा में बारिश की संभावना काफी कम है।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। माना जा रहा है कि मुकाबले के दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार वहां का तापमान लगभग 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की कोई गुंजाइश नहीं

बात अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की करें तो, पहले मुकाबले में भारत ने काफी धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीरीज के दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

कैसा है गकेबेहरा का पिच

गकेबेहरा के सेंट जॉर्जिया पार्क के पिच की बात की जाए तो, यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को भी काफी आसानी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां की पिच पर अच्छी बउंस भी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें, इस मैदान पर अब तक 4 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को दो बार जीत मिली। वहीं, दो बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार विशक, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

Created On :   10 Nov 2024 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story