IND vs PAK U-19 Asia Cup: पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारत ने टेके घुटने, टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 44 रनों से मिली शर्मनाक हार
- टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत को 44 रनों से झेलनी पड़ी हार
- भारत के सामने था 282 रनों का बड़ा लक्ष्य
- 237 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर भारत के सामने 282 रनों का टारगेट सेट किया। इसके जवाब में टीम इंडिया 47.1 ओवर में 237 रनों पर सिमट गई। आपको बता दें, टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला था।
India U19 put a solid fight but lose the match.The team will look to bounce back in their next match #TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/NwFLloJJm9— BCCI (@BCCI) November 30, 2024
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाजों उस्मान खान ने 60 और साहजैब खान ने 159 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों की इस दमदार पारी से टीम को एक मजबूत शुरुआत मिली। टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में इन दोनों बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही। वहीं, टीम के बाकी खिलाड़ी मैच के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हत्रे 20 और आईपीएल 2025 में करोड़पति बने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो चले थे। इसके बाद बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ 15 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान टीम के कप्तान मोहम्मद अमान का बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा सका। उन्होंने टीम के लिए केवल 16 रन बनाए।
हालांकि, इसके बाद निखिल कुमार ने टीम को संभाला। उन्होंने 77 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। लेकिन अहमद खान की गेंद पर वह चकमा खा गए और पवेलियन की ओर रवाना हो चले। इसके बाद टीम का कोई भी बैटर नहीं चला।
Created On :   30 Nov 2024 6:29 PM IST