IND vs NZ Test Series: घर पर 3-0 से हार... सीरीज में व्हाइट वॉश होने के बाद सामने आया क्रिकेट दिग्गजों का रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्टसीरीज में किवीयों ने टीम इंडिया का 0-3 से सूपड़ा साफ कर दिया। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन किवी गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम महज 121 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घरेलू मैदान में लंबे अरसे बाद क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बन गई जिन्होंने टीम इंडिया को उनकी सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। भारत के इस शर्मनाक हार के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों की प्रतीक्रिआ सामने आ रही है। चलिए जानते हैं किन खिलाड़ियों ने टीम की हार के बाद क्या रिएक्शन दिए हैं।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारत की हार पर काफी नाखुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, "घर पर 3-0 से हार, यह स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल है। टीम को इसके लिए आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है। क्या यह तैयारी की कमी थी? क्या यह खराब शॉट चयन था? मैच अभ्यास की कमी थी? शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीलापन दिखाया, और ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार रहे- उनके फुटवर्क ने चुनौतीपूर्ण सतह को पूरी तरह से अलग बना दिया। वह बस शानदार थे। पूरी सीरीज में उनके लगातार प्रदर्शन के लिए न्यूजीलैंड को पूरा श्रेय दिया जाता है। भारत में 3-0 से जीतना सबसे अच्छा परिणाम है।"
Losing 3-0 at home is a tough pill to swallow, and it calls for introspection.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2024
Was it lack of preparation, was it poor shot selection, or was it lack of match practice? @ShubmanGill showed resilience in the first innings, and @RishabhPant17 was brilliant in both innings— his… pic.twitter.com/8f1WifI5Hd
पूर्व भारतीय तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया की इस हार के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने टीम को इसी साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप की याद दिलाई, साथ ही उन्होंने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दमदार प्रदर्शन करने के लिए सलाह दी। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट वाकई एक विनम्र खेल है, है न? टी20 विश्व कप जीतने के कुछ ही महीनों बाद, हमें ऐतिहासिक व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा। यही इस खेल की खूबसूरती है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ आगे और भी बड़ी परीक्षाएं हैं और आगे बढ़ने का तरीका आत्मनिरीक्षण करना, सीखना और आगे बढ़ना है। न्यूजीलैंड टीम को एक बेहतरीन प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई।"
Cricket truly is a humbling sport, isn’t it? Just months after our T20 World Cup win, we face a historic whitewash. That’s the beauty of this game! Bigger tests lie ahead with the Australia series & the way forward is to introspect, learn and look up!Congratulations to the…— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 3, 2024
इसके अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी भारत के हार पर अपनी प्रतीक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर लिखा, "टर्निंग पिच हमारे लिए दुश्मन बन गया है। बधाई हो न्यूजीलैंड, आपने हमें मात दे दी। कई सालों से यही कहा जा रहा है। टीम इंडिया को बेहतर पिचों पर खेलने की जरूरत है। इस तरह के पिच पर हमारे बल्लेबाज बेबस नजर आते हैं।"
Turning pitches becoming ur own enemy #INDvsNZTEST Congratulations NZ you outplayed us. Been saying from many years . Team India needs to play on better pitches. These turning pitches making every batsman look very ordinary .
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 3, 2024
Created On :   3 Nov 2024 9:31 PM IST