IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को मिली बड़ी राहत, बाहर हुआ ये खतरनाक इंग्लिश पेसर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को मिली बड़ी राहत, बाहर हुआ ये खतरनाक इंग्लिश पेसर
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को मिली बड़ी राहत
  • बाहर हुए इंग्लैंड टीम के खतरनाक पेसर मार्क वुड
  • भारत 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक खेलों का समापन हो चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम चार महीनों बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। जहां वह इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी जो कि 4 अगस्त तक खेली जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, चोट की वजह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। इस बात की पुष्टी इसीबी ने गुरुवार 13 मार्च को की। उन्होंने बताया कि वुड घुटने की चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।

बता दें, बीते 26 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज के मैच में वुड के घुटनों में दिक्कत आ गई थी। जिसके बाद वह केवल 8 ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज की आखिरी मैच में भी वह बाहर ही रहे थे।

बताते चलें, टीम इंडिया जून में इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी जो कि 4 अगस्त तक खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले, लीड्स में आयोजित होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से लेकर 6 जुलाई तक एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। वहीं, दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट मैच 10 से लेकर लॉर्ड्स, लंदन में 14 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 23 से लेकर 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच के लिए भिड़ेंगे। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्‍त के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन आयोजित होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्‍ट - 20 जून से 24 जून- हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्‍ट - 2 से 6 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्‍ट - 10 से 14 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्‍ट - 23 से 27 जुलाई- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्‍ट - 31 जुलाई से 4 अगस्‍त- केनिंग्टन ओवल, लंदन

Created On :   13 March 2025 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story