IND vs ENG T-20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं है पंत, गिल, जायसवाल और राहुल, क्या है BCCI का प्लान?

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं है पंत, गिल, जायसवाल और राहुल, क्या है BCCI का प्लान?
  • इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं है पंत, गिल, जायसवाल और राहुल
  • इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान
  • टीम की कप्तानी करेगें सूर्यकुमार यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए चयन समिती ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। वहीं, अभिषेक शर्मा जैसे धांसू बल्लेबाजों को मौका दिया है। बता दें, शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया आगामी 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी।

पंत, गिल और जायसवाल को नहीं मिला मौका

दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की वजह से चयन समिती ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आराम दिया गया है। कुछ क्रिकेट विशेष्ज्ञजों का ये भी मानना है कि बीसीसीआई ने इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार होने के लिए इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया है। क्योंकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इनका प्रदर्शन सिनियर खिलाड़ियों के सामने काफी हद तक ठीक रहा था।

राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दे सकती है बीसीसीआई

इन तीन बल्लबाजों के अलावा बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल को भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। राहुल को इस सीरीज में शामिल न करने पर क्रिकेट विशेष्ज्ञों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह नजर आ सकते हैं इसलिए उन्हें अभी आराम दिया गया है।

अभिषेक को दिया मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बीसीसीआई ने तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का चुनाव किया है। अभिषेक ने भारत के लिए कुल 12 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 256 रन बनाए हैं। बल्ले के साथ साथ अभिषेक गेंद से भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छाा रहा है। उन्होंने इन 12 मैचों में कुल 3 शिकार किए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप, शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, सुंदर, जुरेल।

Created On :   12 Jan 2025 12:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story