IND vs ENG Match Preview: नए साल पर पहले सीरीज के लिए तैयार हैं भारत-इंग्लैंड, प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक जाने सबकुछ
- जोस बटलर कर रहे हैं इंग्लैंड की कप्तानी
- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया
- कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा पहला मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम नए साल में अपने-अपने पहले सीरीज खेलने के लिए बेहद ही उत्सुक और तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच आज यानी बुधवार 22 जनवरी को 5 मैचों की टीृ20 सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता स्थित ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बता दें, इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दी गई है। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
भारत-इंग्लैंड के टी-20 के आंकड़े
अगर भारत और इंग्लैंड के टी-20 फॉर्मेट में आंकड़ों को देखे तो, दोनों टीमें कुल 24 बार आमने-सामने आए हैं। जिनमें भारत ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, 11 बार इंग्लिश टीम ने बाजी मारी है। भले ही भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में इंग्लैंड से ज्यादा बार जीत दर्ज की हो लेकिन उन्हें एक खास बात का ध्यान देना होगा कि वह इंग्लिश टीम को कभी भी ईडन गार्डन्स में मात नहीं दे सकी है। बता दें, इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 2 बार टी-20 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें जीत इंग्लिश टीम को ही मिली है।
कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?
मुकाबले के दौरान कोलकाता के मौसम की बात करें तो, वेदर फोरकास्ट के मुताबिक पहले टी-20 के दौरान बारिश होने की कोई संभावना है। वहीं, आज यहां तापमान तकरीबन 15-20 डिग्री रह सकती है।
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिहाज से अगर देखें तो ये पिच बैटर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित रही है। आंकड़े बताते हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान रहा है। वहीं, इस मैदान की सपाट पिच गेंदबाजों के लिए मुसीबत बनी है। इसके अलावा, पहले बल्लेबाजी करने वालों के लिए भी ये पिच फायदेमंद रहा है।
कब होगी मैच की शुरुआत?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगी।
पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन।
पहले टी-20 के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
Created On :   22 Jan 2025 2:11 AM IST