IND vs ENG T-20 Series: भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांचवीं सीरीज जीतने का मौका, देखें राजकोट में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांचवीं सीरीज जीतने का मौका, देखें राजकोट में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
  • भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ पांचवीं सीरीज जीतने का मौका
  • 28 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा टी-20
  • राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा टी-20

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं जिनमें टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब इंग्लिश टीम सीरीज के तीसरे मैच में राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में उतरने वाली है। बता दें, अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो, यहां भारतीय टीम ने अब तक 5 टी-20 मैच खेल चुकी है। वहीं, इंग्लैंड यहां अपना पहला टी-20 मैच खेलने वाली है। बता दें, इन 5 मैचों में टीम इंडिया महज एक बार ही हारी है। ये मुकाबला साल 2017 में खेला गया था। उस समय के बाद से यहां खेले गए सभी चार टी-20 मैचों में भारतीय टीम की जीत हुई है।

अगर टीम इंडिया सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को मात देने में सफल हो जाती है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकती है। बता दें, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 बाईलेटरल टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। इन आठ सीरीज में भारत को शुरुआती तीन में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, एक सीरीज का नतीजा ड्रॉ रहा था। लेकिन इसके बाद भारत अब तक अजेय रही है।

अब अगर टीम इंडिया सीरीज के तीसरे मैच में जीत जाती है तो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ये उनकी लागातार पांचवीं जीत होगी। अगर इस मैदान पर भारत के पुराने रिकॉर्ड्स और खिलाड़ियों के फॉर्म की ओर देखें तो भारत का जीतने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। लेकिन इस मैच में जीत किसकी होगी ये तो वक्त ही बताएगा।

Created On :   27 Jan 2025 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story