IND vs ENG T-20 Series: कपिल देव के खास क्लब में एंट्री करेंगे शमी... हार्दिक के पास कीर्तिमान रचने का मौका... पहले टी-20 में बनेंगे ये महारिकॉर्ड

कपिल देव के खास क्लब में एंट्री करेंगे शमी... हार्दिक के पास कीर्तिमान रचने का मौका... पहले टी-20 में बनेंगे ये महारिकॉर्ड
  • अर्शदीप बन सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
  • शमी के पास कपिल देव और कुंबले की खास कल्ब में एंट्री का मौका
  • जॉर्डन और चहल को पछाड़ सकते हैं हार्दिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी बुधवार 22 जनवरी से साल की पहली सीरीज के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड का सामना करने उतरने वाली है। दोनों टीमों के बीच आज से 5 टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाला है। बता दें, टीम इंडिया ने बीते 6 सालों से कोई टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है। भारत को टी-20 सीरीज में आखिरी शिकस्त साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया से मिली थी। इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपने इसी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

लेकिन क्या आपको पता है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों के पास इस मुकाबले में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने का बड़ा मौका है। इनमें दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। लेकिन ये किस कीर्तिमान बनाने के करीब हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

अर्शदीप बन सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

आईसीसी के सबसे छोटे टी-20 फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कुल 96 विकेट झटके हैं। लेकिन युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मामले में उनसे केवल 1 विकेट पीछे हैं। इस मैच में अगर वह 2 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

शमी के पास कपिल देव और कुंबले की खास क्लब में एंट्री का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में कई दिनों बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और अनिल कुंबले की एक खास क्लब में एंट्री करने का मौका है। दरअसल, शमी ने साल 2013 में अपने डेब्यू के बाद से अब तक 188 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 448 शिकार किए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 शिकार करने वाले भारत के चौथे तेज गेंदबाज और आठवें गेंदबाज बन जाएंगे। 450 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में सबसे पहला नाम 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव (687 विकेट) का है। वहीं, दूसरे स्थान पर जहीर खान (597 विकेट) हैं। जबकि, तीसरे पायदान पर जवागल श्रीनाथ (551 विकेट) हैं।

जॉर्डन और चहल को पछाड़ सकते हैं हार्दिक

दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लिश बॉलर क्रिस जॉर्डन के नाम दर्ज है। वहीं, सूची के दूसरे स्थान पर भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। लेकिन इस सीरीज में न तो क्रिस जॉर्डन और न ही युजवेंद्र चहल खेल रहे हैं। ऐसे में हार्दिक के पास उन दोनों को इस मामले में पछाड़ने का अच्छा मौका होगा। बता दें, जॉर्डन ने भारत के खिलाफ टी-20 में 24 विकेट झटके हैं। वहीं, इस मामले में चहल के नाम 16 विकेट हैं। जबकि, पांड्या ने 14 शिकार किए हैं।

Created On :   22 Jan 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story