IND vs ENG T-20 Series: पहले ही मैच में अर्शदीप ने किया बड़ा कारनामा, युजवेंद्र को पछाड़ बन गए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- पहले ही मैच में अर्शदीप ने किया बड़ा कारनामा
- युजवेंद्र को पछाड़ बन गए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- भारत ने टॉस जीत चुना था गेंदबाजी का फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आते ही धूम मचा दी। पहले ही ओवर में बिना कोई रन दिए उन्होंने टीम को पहली सफलता दिलाई। वहीं, तीसरी ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने एक विकेट झटका। इसी के साथ अर्शदीप ने इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Leading the way in T20Is, Arsh! #WhistlePodu #INDvENG— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 22, 2025
दरअसल, पहले टी-20 में अर्शदीप सिंह ने शुरुआती दो विकेट चटका टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने दिग्ग्ज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को इस मामले में पछाड़ दिया है। उन्होंने ये कारनामा मुकाबले की पहली और तीसरी ओवर में किया।
बता दें, टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें इस मामले में पछाड़ दिया है। उन्होंने शुरुआती तीन ओवरों में कुल 2 शिकार कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मुकाबले में सबसे पहले उन्होंने पहली ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को पवेलियन भेजा। इस दौरान टीम का स्कोर शून्य था। वहीं, दूसरा विकेट उन्होंने तीसरी ओवर की आखिरी गेंद पर लिया। इस दौरान उन्होंने बेन डकेट को 4 रनों के स्कोर पर आउट किया था।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अर्शदीप सिंह - 97 विकेट*
युजवेंद्र चहल - 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट
हार्दिक पांड्या - 89 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 89 विकेट
Created On :   22 Jan 2025 7:36 PM IST