IND vs ENG ODI Series: क्या दूसरे वनडे में होगी भारत की जीत? बाराबती के मैदान पर कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें आंकड़े

क्या दूसरे वनडे में होगी भारत की जीत? बाराबती के मैदान पर कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें आंकड़े
  • क्या दूसरे वनडे में होगी भारत की जीत?
  • बाराबती के मैदान पर कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
  • भारत ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। अब टीम इंडिया अगले यानी रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

बता दें, मेन इन ब्लू ने बीते दिनों इंग्लैंड को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी 4-1 से मात दी थी। अब उनका लक्ष्य इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कटक के बाराबती स्टेडियम में 50 ओवर फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी वनडे मैच साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच साल 2017 में खेला था। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच काफी रोमाचंक और हाईस्कोरिंग रहा था।

मुकाबले में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने 150 रन तो धोनी ने 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। दोनों के इस शानदार पारियों के बदौलत टीम ने इंग्लैंड के सामने 382 रनों का टारगेट सेट किया था। हालांकि, इंग्लिश टीम इयोन मोर्गन के शतक की बदौलत जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। लेकिन मेजबान टीम ने 15 रनों से जीत अपने नाम कर ली थी।

इस मैदान पर शानदार रहा है भारत का रिकॉर्ड

इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं जिनमें 2 रद्द हो गए थे। इनमें से भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर बात करें, इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर टीम इंडिया के मुकाबलों की तो, दोनों टीमें यहां कुल 5 बार आमने-सामने हो चुकी है। इनमें से 3 मैचों में टीम इंडिया को सफलता मिली है। आंकड़ों को देखा जाए तो भारत का प्रदर्शन इस मैदान पर कुल मिलाकर अच्छा रहा है।

बाराबती स्टेडियम पर भारत के वनडे मैच

27/01/1982 भारत बनाम इंग्लैंड भारत - 5 विकेट से जीता

27/12/1984 भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड- 4 रन से जीता

30/10/1987 ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे- ऑस्ट्रेलिया 70 रन से जीता

12/12/1988 भारत बनाम न्यूज़ीलैंड भारत- 5 विकेट से जीता

22/10/1989 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान इंग्लैंड- 4 विकेट से जीता

28/12/1990 भारत बनाम श्रीलंका श्रीलंका- 36 रन से जीता

09/11/1994 भारत बनाम वेस्टइंडीज भारत- 8 विकेट से जीता

18/02/1996 भारत बनाम केन्या भारत- 7 विकेट से जीता

27/10/1996 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच रद्द

09/04/1998 भारत बनाम जिम्बाब्वे- भारत 32 रन से जीता

02/12/2000 भारत बनाम जिम्बाब्वे- भारत 3 विकेट से जीता

22/01/2002 भारत बनाम इंग्लैंड- इंग्लैंड 16 रन से जीता

06/11/2003 भारत बनाम न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता

24/01/2007 भारत बनाम वेस्टइंडीज- भारत 20 रन से जीता

26/11/2008 भारत बनाम इंग्लैंड- भारत 6 विकेट से जीता

21/12/2009 भारत बनाम श्रीलंका- भारत 7 विकेट से जीता

29/11/2011 भारत बनाम वेस्टइंडीज- भारत 1 विकेट से जीता

26/10/2013 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मैच रद्द

02/11/2014 भारत बनाम श्रीलंका- भारत 169 रन से जीता

19/01/2017 भारत बनाम इंग्लैंड- भारत 15 रन से जीता

22/12/2019 भारत बनाम वेस्टइंडीज- भारत 4 विकेट से जीता

Created On :   9 Feb 2025 1:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story