IND vs AUS Test Series: 491 दिनों बाद बोला कोहली का बल्ला, कंगारूओं के सामने खेली विराट पारी, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

491 दिनों बाद बोला कोहली का बल्ला, कंगारूओं के सामने खेली विराट पारी, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
  • 491 दिनों बाद बोला कोहली का बल्ला
  • कंगारूओं के सामने खेली विराट पारी
  • तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी की। पहले टेस्ट के तीसरे दिन यानी रविवार को उन्होंने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में लगातार दूसरा शतक जड़ा। जानकारी के लिए बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का यह 81वां और टेस्ट क्रिकेट में 30वां शतक है। इससे पहले उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में लगाया था। अब पूरे एक साल के बाद उनके बल्ले से ऐसी धमाकेदार पारी देखने को मिली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन विराट कोहली ने नाबाद रहकर टीम के लिए 143 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके भी लगाए थे।

शतक जड़ तेंदुलकर को पछाड़ा

अपने इस शानदार पारी के बदौलत स्टार बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। बता दें, उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें, सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 6 टेस्ट शतक जड़े हैं। लेकिन विराट ने ऑस्ट्रेलिया में अपना 7वां टेस्ट शतक जड़ उनसे आगे निकल गए हैं। इसी के साथ अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

मुकाबले में तीसरे दिन का हाल

दोनों टीमों के बीच दिन समाप्त की समाप्ति हो चुकी है। तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने पारी की घोषणा कर दी थी। इस दौरान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली। दिन की समप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी थी। इस दौरान कंगारूओं की हालत बेहद खराब नजर आई। टीम ने 5 ओवरों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए हैं। इस दौरान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिए।

Created On :   24 Nov 2024 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story