PM' XI vs IND Warm-Up Match: टॉस के बिना ही रद्द हुआ पिंक बॉल मैच का पहला दिन, अब लिया गया ये फैसला

टॉस के बिना ही रद्द हुआ पिंक बॉल मैच का पहला दिन, अब लिया गया ये फैसला
  • टॉस के बिना ही रद्द हुआ पिंक बॉल मैच का पहला दिन
  • एडिलेड टेस्ट से पहले खेला जाना था दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच
  • बारिश की वजह से नही हो सका पहले दिन का खेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी। अब दोनों टीमें 6 दिसंबर को एडिलेड में सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी। लेकिन इससे पहले पहले भारतीय क्रिकेट टीम और पीएम इलेवन के बीच दो दिवसिय वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है। यह एक पिंक बॉल मैच है। इसकी शुरुआत आज यानी शनिवार 30 नवंबर से कैनबरा में हुई। लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। इस वजह से अब यह मैच केवल 50 ओवरों का ही कराने का फैसला लिया गया है।

दरअसल, एडिलेड टेस्ट के पहले दोनों देशों की टीम के बीच एक पिंक बॉल अभ्यास मैच आज से खेली जाने वाली थी। लेकिन मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण मैच की शुरुआत भी नहीं हो सकी। ऐसे में दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला किया कि अब यह मैच केवल 50 ओवरों का ही होगा। दोनों टीमें के बीच कल यानी दिसंबर को एक 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने पोस्ट में इस मुकाबले से जुड़ी और भी जानकारियां दी हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में बीसीसीआई ने कहा, "अपडेट: पीएम इलेवन बनाम भारत - मनुका ओवल का खेल का पहला दिन रद्द हो गया है। अब कल यानी रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे फिर से खेल शुरू होगा। मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 8:40 बजे होगा। दोनों टीमें 50 ओवर के मैच खेलने पर सहमत हुई हैं।"

क्या हुआ पहले मुकाबले में?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बीते 22 नवंबर से पर्थ के ऐतिहासिक ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (100 रन) और यश्सवी जायसवाल (161 रन) ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।

Created On :   30 Nov 2024 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story