IND vs AUS Test Series: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश के आसार, लेकिन तेज गेंजबाजों को मिलेगी मदद, भारत की फास्टर तिकड़ी उखाड़ सकती है कंगारूओं के परखच्चे
- गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश के आसार
- ओवरकास्ट कंडिशन की वजह से तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
- भारत की फास्टर तिकड़ी उखाड़ सकती है कंगारूओं के परखच्चे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश में पूरी तरह धुल गया। इस दौरान महज 13.2 ओवरों का ही खेल संभव हो सका। दोनों टीमों के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ने पारी की शुरुआत की। दिन की समाप्ति तक दोनों बल्लेबाज क्रमशः 19 और 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। मुकाबले के दूसरे दिन दोनों फिर से बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।
दूसरे दिन कैसा रहेगा ब्रिसबेन का मौसम?
अगर बात करें दूसरे दिन ब्रिसबेन के मौसम की तो, एक्यूवेदर के अनुसार, दूसरे दिन के पहले सेशन से पहले बारिश की संभावना है, और बादल छाए रहने के भी आसार हैं। स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे से लगभग दो घंटे तक बारिश होने की उम्मीद है। उसके बाद बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, मैच के पहले दिन के मुकाबले बारिश कम होने के संभावना जताई जा रही है। साथ ही तापमान 24-31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है।
ओवरकास्ट कंडिशन की वजह से तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
बताते चलें, तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम की बॉलिंग लाइन अप में बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। गाबा टेस्ट के लिए दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को टीम से बाहर कर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया है। ब्रिसबेन में दूसरे दिन भी बरसात की संभावनाए जताई जा रही है ऐसे में ओवरकास्ट कंडिशन की वजह से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी सहायता मिल सकती है। इस स्थिती में टीम इंडिया की फास्ट बॉलर्स की तिकड़ी (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप) के पास दूसरे दिन विकेट चटकाने का अच्छा मौका होगा।
गाबा टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
Created On :   15 Dec 2024 1:29 AM IST