IND-A vs AUS-A Unofficial Test: ऑस्ट्रेलिया में भारत की दूसरी हार, कंगारूओं ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत, सीरीज पर किया कब्जा
- ऑस्ट्रेलिया में भारत की दूसरी हार
- कंगारूओं ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत
- सीरीज पर किया कब्जा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दोनों देशों की ए टीमों के बीच दो मैचों की अनआधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में कंगारूओं ने टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया है। बता दें, 7 नवंबर से मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दे दी है।
दोनों देशों के बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में महज 161 रनों पर सिमट गई थी। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 80 रन बनाए थे। इनके अलावा टीम के बाकी सब खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद बीसीसीआई ने जुरेल के साथ-साथ केएल राहुल को भी इस टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह भी इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
इसके जवाब में कंगारूओं ने शानदार शुरुआत करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। टीम के लिए इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पियरसन ने 30 और नाथन मैकएंड्रू ने नाबाद रहकर टीम के लिए 26 रन जोडे़। इसी के साथ पहली पारी के समाप्ति के साथ कंगारूओं ने भारत पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
इंडिया-ए टीम ने अपनी दूसरी पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट खोकर 229 रन बनाए। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इस पारी में भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। साथ ही तनुश कोटियन भी अच्छे लय में नजर आए और टीम के लिए 44 रन जोड़े। दूसरी पारी में भी राहुल का बल्ला नहीं चल सका। इस दौरान वह महज 10 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे।
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने बड़ी आसानी से भारत को मात दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कौनटास और ब्यू वेबस्टर की नाबाद पारी के बदौलत कंगारूओं ने मुकाबले पर 6 विकेटों से जीत दर्ज की। दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद रहकर क्रमशः 73-46 रन बनाए।
पहले मुकाबले में भी मिली थी हार
बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला गया था। इस मैच में भी भारत को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 107 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में कंगारूओं ने 195 रन बनाए थे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर 88 रनों की बढ़त बना ली थी। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों टीम के लिए 312 रन जोड़े। इसके बाद इंडिया-ए के दिए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कंगारूओं ने अपने 3 विकेट खोकर मुकाबले में बाजी मार ली थी।
Created On :   9 Nov 2024 5:28 PM IST