IMA 2025: खिताबी जंग में आमने-सामने होंगे सचिन और लारा की फौज, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- खिताबी जंग में आमने-सामने होंगे सचिन और लारा की फौज
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मुकाबले की शुरुआत
- रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मासटर्स लीग 2025 के खिताबी जंग में रविवार 16 मार्च को सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, एक तरफ भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को महज छह रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज कर खिताबी जंग का टिकट हासिल किया था।
कब और कहां होगा मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा। इस निर्णायक मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। मैच का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स के जरिए होगा। वहीं, फैंस इस मुकाबले का लुफ्त जियोस्टार के जरिए भी उठा सकेंगे।
पिच रिपोर्ट
रायपुर स्थित इस मैदान के पिच की बात की जाए तो, ये बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के इस सीजन में इसी मैदान पर 200 से ज्यादा रनो का स्कोर भी खड़ा हो चुका है। इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट का खिताबी जंग भी एक हाईस्कोरिंग मैच हो सकता है।
मौसम रिपोर्ट
मौसम की बात की जाए तो, रिपोर्ट के मुताबीक मैच के दौरान यहां का मौसम गर्म रहने की संभावना है इसके अलावा हवा में उमस भी हो सकता है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बारिश की वजह से मुकाबले में कोई बाधा नहीं होगी। मैच के दौरान स्टेडियम का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक गिरने की संभावना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया मास्टर्स
अंबाती रायडू (विकेट कीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी , युवराज सिंह , स्टुअर्ट बिन्नी , यूसुफ पठान , इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी।
वेस्टइंडीज मास्टर्स
ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), एश्ले नर्स, टिनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल।
Created On :   16 March 2025 2:12 AM IST