Player Of The Month: शानदार गेंदबाजी के लिए ICC ने बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के खिताब से नवाजा, तेज रफ्तार के आगे फीके पड़े रेस में शामिल अन्य खिलाड़ी

शानदार गेंदबाजी के लिए ICC ने बुमराह को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा, तेज रफ्तार के आगे फीके पड़े रेस में शामिल अन्य खिलाड़ी
  • शानदार गेंदबाजी के लिए ICC ने बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के खिताब से नवाजा
  • तेज रफ्तार के आगे फीके पड़े रेस में शामिल अन्य खिलाड़ी
  • पूरे सीरीज में बुमराह ने किए थे 32 शिकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तहलका मचा दिया था। उन्होंने अपने तेज रफ्तार के आगे कंगारूओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। पूरे सीरीज में उन्होंने 3 फाइफर समेत कुल 32 शिकाक किए थे। इसी के साथ उन्होंने वहां कई रिकॉर्ड्स भी स्थापित किए थे। बता दें, बुमराह अब 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से उन्हें एक खास इनाम मिला है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी घातक गेंदबाजी से गदर मचाने वाले जसप्रीप बुमराह को आईसीसी ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के खिताब से नवाजा है। बता दें, तेज गेंदबाज ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने 151.2 ओवरों में 13.06 की औसत से कुल 32 विकेट झटके थे। इसी के साथ वह पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी थे। सबसे ज्यादा विकेट लेने के अलावा औसत के मामले में भी बुमराह का कोई तोड़ नहीं था।

रेस में थे और भी खिलाड़ी

आईसीसी के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब की रेस में और भी कई खिलाड़ी थे। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेन पीटरसन का भी नाम शामिल था। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कमिंस दूसरे स्थान पर थे। पूरे सीरीज में उन्होंने 25 विकेट हासिल किए थे। लेकिन बुमराह की तेज रफ्तार के आगे दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन फीके पड़ गए।

Created On :   14 Jan 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story