ICC Champions Trophy 2025: मीटिंग के पहले PCB चीफ का भारत पर तंज, बोले- यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं
- मीटिंग के पहले PCB चीफ का भारत पर तंज
- बोले- भारत का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई दिनों से तनाव जारी है। इस मसले को सुलझाने के लिए आईसीसी ने शुक्रवार 29 नवंबर को एक मीटिंग का आयोजन किया है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने एक बार फिर से भारत पर तंज कसा है। आईसीसी की बैठक के ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार 28 नवंबर को पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस में भारत पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान न आना, बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी का कहना है कि साल 2008 के बाद से अब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं आई है। लेकिन फिर भी पाकिस्तानी टीम ने भारत में मैच खेलने जाने से कभी मना नहीं किया। उन्होंने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बिनी किसी मांग के टूर्नामेंट यह खेलने भारत पहुंची थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की इस मीटिंग के पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने गुरुवार 28 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं वादा करता हूं पाकिस्तान क्रिकेट के हित में जो होगा, मैं वही काम करूंगा। मैं आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम लगातार उनसे बात कर रही है। यह बात कतई स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में खेलने जाएं लेकिन टीम इंडिया यहां पर आने से मना कर दे। जो भी होगा, समानता के आधार पर होगा। हमने आईसीसी के सामने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।"
जानकीर के लिए बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को सौंपी गई है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आतंकी हमलों और खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना करते हुए हाईब्रिड मॉडल पर मैच कराने के लिए कहा है। जिसके लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है। दोनों देशों की आपसी रंजिश की वजह से अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल भी नहीं बन सका है। इसके बाद आईसीसी ने 29 नवंबर को इस मामले पर बातचीत के लिए एक बैठक का आयोजन किया है।
Created On :   28 Nov 2024 7:56 PM IST