ICC Champions Trophy 2025: पीओके में ट्रॉफी घुमाना चाहता था पाकिस्तान! ICC ने मंशा पर फेरा पानी, अब नहीं होगा ट्रॉफी टूर

पीओके में ट्रॉफी घुमाना चाहता था पाकिस्तान! ICC  ने मंशा पर फेरा पानी, अब नहीं होगा ट्रॉफी टूर
  • पाकिस्तान की मंशा पर फिरा पानी
  • ICC ने रद्द किया ट्रॉफी टूर
  • ट्रॉफी को पीओके ले जाना चाहता था पीसीबी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान हर बार भारत को उकसाने के लिए गंदी चालें चलता रहता है। ऐसा ही लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने उनकी इस मंशा पर फुलस्टॉप लगा दिया है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इसलामाबाद पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सिल्वरवेयर को लेकर फैंस के बीच लेकर जाने की तैयारियां कर रहा था। लेकिन आईसीसी ने पीसीबी के इस ट्रॉफी टूर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।

आपको बता दें, बीते 14 नवंबर को टूर्नामेंट की ट्रॉफी इसलामाबाद पहुंची। इसके बाद पीसीबी के शेड्यूल के मुताबिक इसे 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे देश में फैंस के बीच घुमाया जाने वाला था। अगर पीसीबी के इस ट्रॉफी टूर पर ध्यान से देखें तो इसे स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर ले जाया जाएगा। इनमें स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद वह इलाके हैं जो कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है। शेड्यूल जारी होने के कुछ ही समय बाद आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड का झटका देते हुए इस टूर को रद्द कर दिया।

पीसीबी के पोस्ट पर मचा बवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते 14 नवंबर को एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, "तैयार हो जाओ पाकिस्तान। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद की ओर से 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें।"

उनकी इस पोस्ट के बाद बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद आईसीसी ने इस मामले पर कार्रवाई करते की और इस टूर को कैंसिल कर दिया। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि आपको पूरे देश में ट्रॉफी को ले जाने की इजाजत है लेकिन जबरन कब्जे वाली जगह पर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ढीठों की तरह जिद्द पर अड़ा पीसीबी

पाकिस्तान ने यह नापाक हरकत तब की जब इस टूर्नामेंट को लेकर दोनों देशों के बीच महौल गर्म है। जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में होगी। इसे लेकर बीसीसीआई ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके पीछे उन्होंने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल का सुझाव भी दिया लेकिन पाकिस्तान मानने को तैयार ही नहीं है। पीसीबी ढीठों की तरह जिद्द पर अड़ा है जिसकी वजह से ऐसी भी खबर सामने आई है कि उनके हाथों से मेजबानी छिन भी सकती है।

Created On :   15 Nov 2024 10:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story