ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का नया शेड्यूल भारत के लिए बेहद खास, इस दिन तक देश में रहेगा टूर्नामेंट का सिल्वरवेयर
- चैंपियंस ट्रॉफी का नया शेड्यूल भारत के लिए बेहद खास
- 15-26 जनवरी तक देश में रहेगा सिल्वरवेयर
- आईसीसी ने पीसीबी के मंसूबों पर फेरा पानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्रॉफी टूर का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने एक शेड्यूल जारी किया था जिसमें वह इस सिल्वरवेयर को पीओके के कुछ इलाकों में ले जाना चाहता था। लेकिन बीसीसीआई की आपत्ति के बाद आईसीसी ने पीओके का प्लान पाकिस्तान से कैंसिल करवा दिया। आईसीसी के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर से इस्लामाबाद से शुरू होगा जो कि 26 जनवरी को भारत में जाकर खत्म होगा। इसके बाद इस ट्रॉफी को मैच के वेन्यू यानी पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा।
आईसीसी ने पीसीबी के मंसूबों पर फेरा पानी
आपको बता दें, आईसीसी ने बीते 14 नवंबर को टूर्नामेंट का सिल्वरवेयर पाकिस्तान भेज दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके टूर का शेड्यूल के पोस्ट के जरिए शेयर किया। इस पोस्ट में बताया गया था कि टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान आ चुकी है। इसके अलावा इस पोस्ट में यह भी बताया गया था कि 16 नवंबर से शुरु होने वाले ट्रॉफी टूर में यह पाकिस्तान के किन-किन जगहों पर ले जाया जाएगा। इनमें ऐसे भी कुछ इलाके थे जो कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आते हैं। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीसीबी के इस ट्रॉफी टूर के शेड्यूल पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद आईसीसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे रद्द करा दिया था।
26 जनवरी तक भारत में रहेगी ट्रॉफी
आईसीसी ने ट्रॉफी का टूर भले ही आखिर में फिक्स किया हो लेकिन यह मौका देश के लिए बेहद ही खास दिन को मिला है। बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सिल्वरवेयर के टूर का आगाज 16 नवंबर से होगा जो कि 26 जनवरी तक चलेगा। खास बात यह है कि यह ट्रॉफी भारत में 15 जनवरी को पहुंचेगा और 26 जनवरी तक रहेगा। यह दिन पूरे राष्ट्र के लिए बहुत अहम होता है क्योंकि 26 जनवरी की तारीख गणतंत्र दिवस के रूप में मनाई जाती है।
ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल
16 नवंबर - इस्लामाबाद, पाकिस्तान
17 नवंबर - तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
18 नवंबर - एबटाबाद, पाकिस्तान
19 नवंबर- मुर्री, पाकिस्तान
20 नवंबर- नथिया गली, पाकिस्तान
22 - 25 नवंबर - कराची, पाकिस्तान
26 - 28 नवंबर - अफगानिस्तान
10 - 13 दिसंबर - बांग्लादेश
15 - 22 दिसंबर - दक्षिण अफ्रीका
25 दिसंबर - 5 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया
6 - 11 जनवरी - न्यूजीलैंड
12 - 14 जनवरी - इंग्लैंड
15 - 26 जनवरी - भारत
27 जनवरी - टूर्नामेंट स्टार्टिंग प्लेस - पाकिस्तान
Created On :   16 Nov 2024 7:32 PM IST