ICC Champions Trophy 2025: टीमों के नाम पर लगी मुहर, जाने किनके बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सेमीफाइल मैच

- पहले सेमीफाइनल में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
- दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड
- रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के सभी मैच समाप्त हो चुके हैं। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच रविवार 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनरों के बदौलत 44 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।
वैसे तो सेमीफाइनलिस्ट टीमें पहले ही तय हो चुकी थी। लेकिन अब ये तस्वीर साफ हो गई है कि किन टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेल जाएंगे। बता दें, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाने वाला है। इनमें टीम इंडिया अपना मुकाबला दुबई के मैदान पर ही खेलेगी। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तानी सरजमीं पर आयोजित होगा।
जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों ग्रुप से कुल 4 टीमों ने क्वालीफाई किया है। ग्रुप-ए की ओर से अंक तालिका पर पहले स्थान पर काबिज भारत और दूसरे नंबर वाली न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच खेलने वाली है। वहीं, ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालीफाई किया है।
नियम के मुताबिक, पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल की टॉप पर काबिज टीम और ग्रुप-बी के अंक तालिका के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में इसका उलटा होगा। यानी ग्रुप-ए के पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर वाली टीम ग्रुप-बी के पहले स्थान वाली टीम के साथ भिड़ेगी।
जिसका मतलब है दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी।
Created On :   2 March 2025 10:38 PM IST