ICC Champions Trophy 2025: इन खिलाड़ियों के लिए संजीवनी के समान है चैंपियंस ट्रॉफी, प्रदर्शन के आधार पर लिया जा सकता है आगे का फैसला

इन खिलाड़ियों के लिए संजीवनी के समान है चैंपियंस ट्रॉफी, प्रदर्शन के आधार पर लिया जा सकता है आगे का फैसला
  • कल से शुरु हौने वाला है चैंपियंस ट्रॉफी
  • पहले मैच में भिड़ेंगे मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड
  • टूर्नामेंट में 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे भारत-पाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के मिनी वर्ल्ड मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कल से होने वाला है। बुधवार 19 फरवरी से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कुल 8 टीमें अगले तीन हफ्तों तक चमचमाती ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे जबकि बाकी अन्य 7 टीम पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची स्थित मैदानों पर खेलने वाली है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने अभिया की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करने वाली है। वहीं, क्रिकेट का ब्लॉकबस्टर माना जाने वाला मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 23 फरवरी को होनी है। 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों पर निगाहें होने वाली है। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है।

चैंपियंस ट्रॉफी के आधार पर हो सकता है रोहित-कोहली पर विचार

दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दिग्गज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। चर्चा तो ये भी है कि दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को अलविदा भी कह सकते हैं। कई लोगों का ये भी कहना है कि अगर इस टूर्नामेंट में रोहित-कोहली का प्रदर्शन खराब रहता है तो इसका असर वनडे के अलावा इनके टेस्ट करियर पर भी पड़ सकता है। बता दें, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर जाने के पहले बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के आधार पर इन दोनों दिग्गजों पर विचार कर सकती है।

हेड कोच गंभीर पर भी गिर सकती है गाज

रोहित-कोहली के अलावा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी गाज गिरने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी कोचिंग के अंदर टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में भारत को जीत मिली हो, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का घाव अब भी ताजा है।

संजीवनी साबित हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन तीनों के लिए संजीवनी के समान है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने में सफल रहती है और दोनों खिलाड़ी अपने फॉर्म में लौट आते हैं, तो ये इनके लिए काफी मददगार साबित होगी। बता दें, भारत ने केवल दो बार ये खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिय ने पहली बार साल 2002 में और आखिरी बार 2013 में जीता था।

Created On :   18 Feb 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story