ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों पर आईसीसी ने की पैसों की बरसात, मेजबान पाकिस्तान की अलग से हुई कमाई, जाने किसे मिले सबसे ज्यादा रुपए

- चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों पर आईसीसी ने की पैसों की बरसात
- मेजबान पाकिस्तान की अलग से हुई कमाई
- चैंपियन भारत को इनाम के तौर पर मिले 20 करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। टीम इंडिया ने निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसी के साथ भारत तीसरा बार ये ट्रॉफी जीतने वाला पहला टीम बन गया है। लेकिन टीम इंडिया के फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों पर आईसीसी ने कितने पैसों की बरसात की। तो चलिए हम आपको बतातें चैंपियन से लेकर पॉइंट्स टेबल के निचले स्थान पर रहने वाले टीमों को कितने रुपए दिए गए।
1. भारत
इस सूची के पहले पायदान पर है टूर्नामेंट की चैंपियन भारत। आईसीसी ने टीम इंडिया को खिताब जीतने पर इनाम राशी के तौर पर तकरीबन 20.48 करोड़ रुपए दिए हैं।
2.न्यूजीलैंड
दूसरे नंबर पर टूर्नामेंट की दूसरी फाइनल्सिट टीम न्यूजीलैंड है। खिताबी जंग में न्यूीजीलैंड को भारत के हाथों 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी की ओर से इनाम के तौर पर उन्हें 10.09 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
3. साउथ अफ्रीका
टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का सफर काफी शानदार रहा था। हालांकि, सेमीफाइनल मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वह खिताबी जंग की रेस से बाहर हो गई थी। आईसीसी ने इनाम राशी के तौर पर उन्हें 5.32 करोड़ रुपए दिए हैं।
4. ऑस्ट्रेलिया
कंगारू टीम ने भी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में शनादर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की थी। लेकिन नॉकआउट मैच में भारत के हाथों हार के बाद वह बाहर हो गई थी। आईसीसी की ओर से इनाम राशी के तौर पर उन्हें 5.03 करोड़ रुपये मिले।
5. अफगानिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान का प्रदर्शन मिला जुला रहा था। ग्रुप स्टेज में उन्होंने इंग्लिश टीम को मात देकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया था। बता दें, आईसीसी ने इस टीम को 4.22 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिया है।
6. बांग्लादेश
ग्रुप-ए में शामिल इस टीम को आईसीसी ने इनाम के तौर पर 3.94 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बता दें, बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट में खाता भी नहीं खोल सकी थी।
7. इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ये सीजन किसी बुरे सपने के समान था। टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में शामिल सभी टीमों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी की ओर से इस टीम को 2.20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए हैं।
8. पाकिस्तान
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन का मेजबान भी था। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इनाम के तौर पर आईसीसी ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपए दिए। लेकिन मेजबान देश होने के नाते उनकी कमाई और भी हुई है।
Created On :   13 March 2025 12:50 AM IST