ICC Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते अटका टूर्नामेंट का शेड्यूल, अब ICC करेगा फाइनल फैसला
- भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से अब तक नहीं जारी हो सका टूर्नामेंट का शेड्यूल
- मसले का निवारन करने ICC 29 नवंबर को करेगा मीटिंग
- हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं पीसीबी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आगामी 29 नवंबर को एक वर्चुअल बैठक की आयोजन करने वाला है। दरअसल, इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि भारत के सारे मैच हाईब्रिड मॉडल से कराए जाए, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड भारत की इस शर्त को मानने के लिए तैयार ही नहीं है।
दोनों देशों के बीच जारी तनाव की वजह से अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल तैयार नहीं हो सका है। इसलिए आईसीसी ने अब इस मामले का हल निकालने के लिए एक मीटिंग करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में 12 बोर्ड मेंबर्स, एसोसिएट मेंबर्स के तीन प्रतिनिधि, आईसीसी अध्यक्ष और सीईओ के अलावा एक स्वतंत्र निदेशक भी शामिल होंगे। आपको बता दें, टीम इंडिया साल 2008 के बाद से अब तक पाकिस्तान मैच खेलने नहीं गया है। लेकिन इस बार पाकिस्तान चाहता है कि भारतीय टीम वहां दौरा करे।
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर शुक्रवार 29 नवंबर को एक मीटिंग करने जा रहा है।" उन्होंने यह भी बताया कि आईसीसी ने उन्हें हाईब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए अतिरिक्त वित्तिय प्रोत्साहन तक देने का वादा भी किया था। लेकिन पीसीबी अपनी बातों पर अड़ा हुआ है।
आईसीसी के प्रवक्ता ने आगे बताया कि अगर पीसीबी का कहना है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आने में इच्छुक नहीं है तो यह उनकी समस्या है क्योंकि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य टीमों को वहां खेलने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होने आगे बताया कि पाकिस्तान चाहता है कि अगर हाइब्रिड मॉडल पर मैच खेले भी जाते हैं तब भी भारत-पाकिस्तान और टूर्नामेंट का फाइनल लाहौर में ही खेले जाए। अब यह बात तो जाहिर है कि पीसीबी के इन शर्तों पर बीसीसीआई बिलकुल भी सहमत नहीं होगा। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि 29 नवंबर को होने वाले बैठक में इस टूर्नामेंट को लेकर क्या फैसला किया जाएगा।
Created On :   26 Nov 2024 7:47 PM IST