ICC Champions Trophy 2025: पहले दिन भिड़ने वाले हैं मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले दिन भिड़ने वाले हैं मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • पहले दिन भिड़ने वाले हैं मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड
  • कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार जिस दिन का सभी क्रिकेट के दीवानों को इंतजार था, वो दिन आ ही गया। जी हां, आज यानी बुधवार 19 फरवरी, जिस दिन तकरीबन 8 सालों बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआथ होनी है। कराची के नेशनल स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। तो चलिए जानते हैं मौसम के हाल,पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

मैच के दौरान मौसम का हाल

दोनों टीमों के बीच ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सबसे पहले जानते हैं कैसा रहने वाला है मैच के दौरान वहां के मौसम का हाल, रिपोर्ट के मुताबिक खेल के दौरान मौसम साफ रहने वाला है। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए पूरा मैच खेला जाना तय है। वहीं, मुकाबले के समय तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा।

कराची स्टेडियम के पिच का हाल

पिच रिपोर्ट की बात करें तो, कराची के इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। मैदान की सतह समतल होने की वजह से यहां बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिल सकता है। बता दें, ये वही मैदान है जहां हाल ही में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में 353 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इस हिसाब से आज होने वाला ये मुकाबला एक हाईस्कोरिंग मैच हो सकता है।

हेड-टू-हेड कॉन्टेस्ट

अब अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड मुकाबले की तो, दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 3 बार आमने-सामने आई हैं। इन तीनों मुकाबलों में किवीयों ने बाजी मारी है। ऐसे में पाकिस्तान के पास अपने घर में इस टूर्नामेंट में इस टीम के खिलाफ पहली जीत हासिल करना चाहेगी।

कब और कहां देखे मैच

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेली जाएगी जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

पाकिस्तान की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) (कप्तान), आगा सलमान, तैय्यब ताहिर, खुशदिल-शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम-शाह, अबरार अहमद

न्यूजीलैंड की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

डेवॉन कॉनवे (विकेट कीपर), विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकब डफी, मैट हेनरी, विलियम ओ राउर्क

Created On :   19 Feb 2025 12:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story