ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी रच सकते हैं इतिहास, कुंबले का ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का होगा सुनहरा मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी रच सकते हैं इतिहास, कुंबले का ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का होगा सुनहरा मौका
  • शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चटकाए थे 5 विकेट
  • बन सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय
  • फिलहाल पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन इसके पहले टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में रविवार 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का एक रिकॉर्ड अपने नाम करना का सुनहरा मौका होने वाला है।

काफी अच्छे लय में नजर आ रहे मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके थे। लेकिन रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें चोट की वजह से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, कुछ समय बाद वह मैदान में वापस लौट गए थे। अब अगर शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी अपने लय को बरकरार रखते हुए तीन विकेट हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो वह कुंबले के एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

बन सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ ने लिए हैंं। उनके नाम कुल 51 विकेट हैं। वहीं, अनिल कुंबले 39 विकेटों के साथ सूची के दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, मोहम्मद शमी 37 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

अब अगर शमी अपने इस मुकाबले में दो शिकार कर लेते हैं तो इस मामले में वह अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे। वहीं, अगर वह 3 विकेट चटकाने में सफल रहते हैं तो शमी पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले को इस मामले में पछाड़ते हुए सूची के दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

जवागल श्रीनाथ - 51 विकेट

अनिल कुंबले - 39 विकेट

मोहम्मद शमी - 37 विकेट

कपिल देव - 33 विकेट

जहीर खान - 30 विकेट

Created On :   28 Feb 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story